हिम्मती साबित करने के चक्कर में मौत: छह दोस्तों में आयरन टेबलेट्स खाने की लगी शर्त, फातिमा ने खा लिए 45 टेबलेट, डॉक्टर्स भी जान नहीं बचा सके

ऊटी म्युनिसिपल उर्दू मिडिल स्कूल की यह घटना है। बीते छह मार्च को स्कूल में पढ़ने वाली छह स्टूडेंट्स लंच के समय प्रिंसिपल के कमरे में गए।

Iron tablet eating challenge: तमिलनाडु के ऊटी में स्कूली छात्रों के बीच आयरन की टेबलेट खाने की शर्त ने एक जान ले ली जबकि कईयों को हास्पिटल पहुंचा दिया। स्कूल में क्लास 8 में पढ़ने वाले छह छात्र-छात्राओं के बीच आयरन की गोलियां खाने की शर्त लगी। इन लोगों ने शर्त लगाई कि कौन सबसे अधिक आयरन की टेबलेट खा सकता है। इस शर्त को जीतने के चक्कर में एक स्टूडेंट ने 45 गोलियां खा ली। इतना अधिक आयरन टेबलेट खाने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

ऊटी म्युनिसिपल उर्दू मिडिल स्कूल की यह घटना है। बीते छह मार्च को स्कूल में पढ़ने वाली छह स्टूडेंट्स लंच के समय प्रिंसिपल के कमरे में गए। इन स्टूडेंट्स में दो छात्र थे जबकि चार छात्रा। प्रिंसिपल के कमरे में स्टूडेंट्स ने आयरन की गोलियों का डिब्बा रखा देखा। आयरन की गोलियां देखकर इन स्टूडेंट्स ने शर्त लगाई कि कौन सबसे अधिक गोलियां खा सकता है, जो जितना अधिक खाएगा वह उतना ही हिम्मती माना जाएगा।

इसके बाद दो लड़कों और चार लड़कियों ने आयरन की गोलियां खाना शुरू कर दिया। ग्रुप में शामिल जेबा फातिमा ने सबसे अधिक 45 गोलियां खा ली। इतना अधिक टेबलेट खाने से फातिमा की तबीयत बिगड़ गई।

फातिमा को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

जेबा फातिमा की तबीयत बिगड़ने के बाद अन्य छात्रों ने पूरी जानकारी स्कूल प्रशासन को दे दी। आनन फानन में फातिमा को कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर्स ने उसे चेन्नई रेफर कर दिया। लेकिन तीन दिनों तक इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। फातिमा के अलावा तीन अन्य लड़कियों ने करीब 10-10 गोलियां खाईं थीं। दोनों लड़कों ने दो या तीन गोलियां खाई थीं। उन्होंने भी चक्कर आने की शिकायत की। इस पर लड़कों को ऊटी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जबकि तीनों लड़कियों को कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:

100 नहीं 290 करोड़ रुपये से अधिक रिश्वत का हुआ है लेन देन...ED ने कोर्ट में किया है दावा, 7 लोगों के साथ मनीष सिसोदिया का कराएगी ‘सच से सामना’

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts