तमिलनाडु जहरीली शराब त्रासदी: मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 पहुंची, 30 की हालत अभी गंभीर

Published : Jun 21, 2024, 02:58 PM IST
tamilnadu kallakurichi tragedy

सार

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में जहरीली शराब त्रासदी मामले में मरने वालों की संख्या 47 पहुंच गई है। अभी भी अस्पताल में भर्ती 30 मरीजों की हालत नाजुक है। जिले में मातम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि शराब त्रासदी से प्रदेश अभी तक उबर नहीं पा रहा है। मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पहले जहां 34 लोगों की मौत हुई थी वहीं आज मृतकों की संख्या में बढ़कर 47 पहुंच गई है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती शराब त्रासदी के मरीजों में अभी 30 की हालत नाजुक चल रही है। इस मामले में कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर प्रशांत एमएस ने कहा कि गुरुवार तक मरने वाले 29 लोगों के शव परिजनों को सौंप दिए गए थे। कुछ शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

जहरीली शराब पीकर 165 की बिगड़ी थी तबीयत
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में नकली शराब पीने से कुल 165 लोगों की हालत बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ने के बाद नकली शराब ब्रिकी का मामला उजागर हुआ था। एक साथ जिले भर में कई लोगों की देसी शराब पीने से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें शहर के जेआईपीएमईएआर, सलेम और मुंडियाबक्कम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 118 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में दवाओं एवं तमाम तरह की मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने का निर्देश भी प्रशासन की ओर से दिया गया है।

पढ़ें शराब कब बन जाती है जहर, जानें तमिलनाडु में कैसे ली 34 की जान

जहरीली शराब के खिलाफ चल रहा अभियान 
कल्लाकुरिची और आसपास चल रहे जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के मुताबिक जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान के लिए टीम गठित कर दी गई है। जंगलों से लेकर गांव की बस्तियों तक में टीमों को भेजा गया है।  

प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जिन लोगों ने भी देशी शराब पी है तो खुद ही अपना चेकअप करा लें ताकि आने वाले खतरे को टाला जा सके।  

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल