तमिलनाडु में भीषण बस हादसा: दो बसों की टक्कर, 6 की मौत, 32 घायल

Published : Nov 24, 2025, 12:36 PM ISTUpdated : Nov 24, 2025, 01:45 PM IST
tamilnadu tenkasi bus collision

सार

Tamil Nadu Bus Collision: तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत और 32 घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह कुचल गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के तेनकासी में दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार को एक बस मदुरै से तेनकासी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कड़ैयनल्लूर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और बसों का मलबा सड़क पर फैल गया। मरने वालों में 5 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग, प्रशासन और इमरजेंसी क्रू मौके पर जुट गए। JCB मशीन की मदद से मलबा हटाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर है।

बस एक्सीडेंट कैसे हुआ?

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि मदुरै से चल रही कीसार बस तेज स्पीड और लापरवाही से चल रही थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बहुत ज्यादा रफ्तार होने और ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस अब CCTV फुटेज की समीक्षा कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि हादसे का पूरा कारण पता लगाया जा सके।

इसी महीने तेलंगाना में भी एक्सीडेंट

इस महीने की शुरुआत में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी एक भयानक सड़क हादसा हुआ था। TGSRTC बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 लोग घायल थे। मृतकों में 10 महिलाएं, 8 पुरुष और 3 माह का बच्चा शामिल था। ADG महेश भागवत ने बताया कि विकाराबाद डिपो से हैदराबाद जा रही बस को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी।

इसे भी पढ़ें- अजमेर में भीषण एक्सीडेंट : एक साथ खत्म पूरा परिवार, सब हो गया चकनाचूर

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के फालोदी में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर से भिड़ी श्रद्धालुओं की गाड़ी, 18 मौत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
IndiGo में हाहाकार! अब तक 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल-लेट, पढ़ें एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों का दर्द