Ajmer Accident News :राजस्थान के अजमेर जिले में नेशनल हाईवे-89 पर एक कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

राजस्थान के अजमेर जिले में हुए भीषण एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर के टक्कर के बाद कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं मरने वालों के शवों की भी बुरी हालत थी। हादसे की खबर लगते ही पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पूरे परिवार को मारकर कहां गया ड्राइवर?

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार रात को अजमेर जिले में नेशनल हाईवे-89 (अजमेर से बीकानेर) पर गेगल थाना इलाके में कायड़ गांव विश्राम स्थली के पास हुआ। जहां एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी उनके बेटे की मौत हो गई । मृतकों की पहचान रामलाल (35), कांता देवी (30) और मयंक (11) के रुप में हुई है। वहीं एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

खेत से घर जा रहा था परिवार

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक परिवार अपने खेत से गांव वापस कायड गांव जा रहे थे। तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर ने उनको टक्कर मार दी। हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन आरोपी ड्राइवर भाग निकला। स्थानीय लोग आनन-फानन में पत्नी पत्नी और बेटे को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। लोगों ने बताया कि ट्रेलर रॉन्ग साइड से आ रहा था।

अब तक 50 मौतें..लोग कहते इसे मौत का हाइवे

वहीं हादसा होते ही ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यह अजमेर-बीकानेर हाईवे 5 साल पहले तैयार हुआ है, गांव की तरफ जाने के लिए कोई पुलिया नहीं बनाई गई है। तेज रफ्तार में वाहन आते हैं और टक्कर हो जाती है। अब तक इस जोड़ पर 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासन और ठेकेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे। सर्विस रोड तक नहीं बनाई गई है। अब तो इस हाइवे को मौत का हाइवे भी इलाके के लोग कहने लगे हैं।