Dhaulpur Accident : राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक यूपी के आगरा से एमपी के मुरैना जिले में अपने गांव लौट रहे थे।
Rajasthan News : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से रोजाना एक्सीडेंट की खबरें आ रही हैं। दो दन पहले जयपुर में हुए हादसे के लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि अब धौलपुर में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीनों लोग एक ही परिवार के थे। मां और बेटी की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यूपी से मध्य प्रदेश लौट रहा था परिवार
दरअसल, यह हादसा बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच आगरा-मुंबई हाईवे-44 पर मनियां थाना इलाके में हुआ। बताया जाता है कि मृतक बाइक सवार उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश जा रहे थे, लेकिन राजस्थान की सीमा में पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। मनियां थाना प्रभारी उदय चंद मीना ने बताया कि मृतक यूपी के आगरा से एमपी के मुरैना जिले में अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी। डंपर की चपेट में आने से तीनों लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए।
आगरा में गिट्टी खाली कर धौलपुर लौट रहा था डंपर
मनोज (38) भांजी लाडो (26) और उसकी 2 साल की बेटी के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी डंपर छोड़कर फरार हो गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं डंपर को जब्त कर लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि डंपर ड्राइवर आगरा में गिट्टी खाली करके धौलपुर लौट रहा था। डंपर मालिक को बुलाया जिससे पूछताछ करने के बाद पता चलेगा कि आरोपी ड्राइवर है या फिर हेल्पर, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
