CDS जनरल अनिल चौहान से मिले तरुण विजय, युद्ध स्मारक पर हुई चर्चा

उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। उन्होंने सीडीएस के साथ युद्ध स्मारक पर विस्तार से चर्चा की।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 1:46 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व सांसद और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय ने भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। सीडीएस के साउथ ब्लॉक स्थित ऑफिस में हुई मुलाकात के दौरान युद्ध स्मारक पर विशेष चर्चा हुई। 

तरुण विजय ने युद्ध स्मारक के उद्घाटन को लेकर जनरल अनिल चौहान के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जनरल चौहान ने उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। चौहान ने नेम सर्च ऐप तैयार करने, स्मारक के लिए टैंक भेजने और अन्य तरह की मदद देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्री से बोले राजनाथ सिंह, परमाणु हथियारों का नहीं होना चाहिए इस्तेमाल

बहुत जल्द होगी उद्घाटन के तारीख की घोषणा 
तरुण विजय ने कहा कि जनरल चौहान भारत की शान हैं। हिमालय के एक महान योद्धा के पुत्र को सीडीएस के रूप में शीर्ष पद पर देखना हर उत्तराखंडी के लिए सम्मान की बात है। बहुत जल्द स्मारक के उद्घाटन के तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। भव्य समारोह किया जाएगा। उन्होंने मदद के लिए जनरल चौहान को धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक की सास को कभी अंग्रेजों ने ये बात कह कर मारा था ताना, आज उनका दामाद है ब्रिटेन का PM

Share this article
click me!