
Tatanagar Ernakulam Express Fire Update: आंध्र प्रदेश में सोमवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जब टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो एसी बोगियों में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों यात्रियों की जान बाल-बाल बची। यह घटना आंध्र प्रदेश के येलमंचिली इलाके में हुई, जो विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर है। पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना रात करीब 12:45 बजे मिली। आग ट्रेन की B1 और M2 एसी कोच में लगी, जो पैंट्री कार के ठीक पास स्थित थीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कोचों में घना धुआं फैल गया।
आग लगने के समय B1 कोच में 82 यात्री और M2 कोच में 76 यात्री थे। जैसे ही लोको पायलट्स ने आग की लपटें देखीं, ट्रेन को तुरंत रोका गया। धुएं और आग को देखकर यात्री जान बचाने के लिए कोच से बाहर भागने लगे, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दोनों एसी कोच पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। बाद में पास के फायर स्टेशन से पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग का पता चलते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि B1 कोच के अंदर से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान विजयवाड़ा के चंद्रशेखर सुंदर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 70 साल थी। आग की चपेट में आए दोनों कोचों में मौजूद यात्रियों का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे का असर रेल संचालन पर भी पड़ा। स्टेशन पर करीब 2,000 यात्री फंसे रहे। विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रूट की कई ट्रेनें देर से चलीं या बीच में रोक दी गईं। बाद में जले हुए कोच हटाए गए, यात्रियों को अन्य डिब्बों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.