जापानी कंपनी के सहयोग से खुले TCS इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन: आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-हमारे स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

TCS innovation centre: देश की टॉप टेक्नोलॉजी कंपनी टीसीएस ने बेंगलुरू में इनोवेशन सेंटर को शुरू किया है। एक जापानी कंपनी रेनेसॉस के साथ साझेदारी में शुरू किए गए इस सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया। इस इनोवेशन सेंटर में भारत और जापान के टैलेंट्स को मौका मिल सकेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ऊंचाईयों को छू रहा: चंद्रशेखर

Latest Videos

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पाठ्यक्रम को फिर से डिजाइन करने, लैब बनाने और रिसर्च को प्रोत्साहन देने के लिए फंडिंग शुरू की है। यही नहीं, विश्वविद्यालयों की क्षमता बढ़ाने के लिए भी फंडिंग की इनिशिएटिव ली गई है।

इस पहल से भारतीय टैलेंट दे सकता अपना बेस्ट

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि रेनेसास अब एक और दुनिया की अग्रणी कंपनी है जिसने भारतीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के लिए अगली पीढ़ी के उपकरण और उत्पाद बनाने को लेकर एक स्थानीय भागीदार के साथ भारत में इनोवेशन सेंटर स्थापित कर रहा है। टीसीएस-रेनेसास के इनोवेशन सेंटर से सेमीकंडक्टर्स को लेकर पीएम मोदी के विजन को नई गति मिलेगी। यही नहीं भारतीय टैलेंट को भी अपना बेस्ट देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए नीतिगत ढांचे के माध्यम से मांग और संसाधन आवंटन सहित सेमीकंडक्टर के क्षेत्र के विकास को मदद जारी रखेगी।

साझेदारी को सरकार प्रोत्साहित करती रहेगी...

चंद्रशेखर ने कहा कि हम इस तरह की साझेदारी को प्रोत्साहित करना चाहते हैं क्योंकि हमारे स्टार्टअप इकोसिस्टम को इससे बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक बाजार के लिए सहयोग में आईपी और उपकरणों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हम ऑटोमोटिव, कंप्यूट, मोबिलिटी और एआई को भारत व भारतीय उद्यमिता के लिए अवसरों के रूप में देखते हैं।

बता दें कि इनोवेशन सेंटर में ऑटोमोटिव, आईओटी और 5जी सिस्टम्स में टॉप टेक्नोलॉजी के लिए सेमीकंडक्टर समाधानों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान रेनेसास में आईओटी और इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस यूनिट के कार्यकारी उपाध्यक्ष व महाप्रबंधक डॉ. शैलेश चिट्टीपेड्डी और टीसीएस के सीओओ श्री एन गणपति सुब्रमण्यम शामिल थे।

बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज का भी किया दौरा

उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बीएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में विजिट किया। यहां उन्होंने न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया डॉयलॉग के तहत छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों ने उनसे स्किलिंग, स्टार्टअप्स, डिजिटल इंडिया, सेमीकॉन इंडिया, इंटरनेट सेफ्टी और इंडिया टेकेड से संबंधित प्रश्न पूछे। कॉलेज प्रबंधन ने चंद्रशेखर को सम्मानित किया और प्रख्यात लेखक डी. वी. गुंडप्पा की बेस्टसेलिंग किताब ‘मनकुथिम्मना कग्गा’ भेंट की गई।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक की राजनीति के सबसे ताकतवर चेहरे का संन्यास: बीजेपी की सरकार बनवाने में सबसे अहम भूमिका निभाया, जाते-जाते पार्टी के लिए की भविष्यवाणी

डेढ़ साल के निर्वाण के लिए 'देवदूत' बनकर आया 'अनाम दानवीर': मासूम को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये की कर दी मदद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?