क्लास की लड़की से बात करने पर स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा, टीचर पर दर्ज हुआ मुकदमा

Published : Nov 01, 2023, 07:30 PM IST
kerala

सार

केरल के मल्लापुरम स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में गर्ल स्टूडेंट से बात करने पर टीचर इतना नाराज हो गया कि छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई गई है। 

Kerala News. केरल के मल्लापुरम स्थित क्रिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर ने कक्षा 9 के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास की ही गर्ल स्टूडेंट से बात कर ली थी। हालांकि अब इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह घटना 31 अक्टूबर की है। टीचर ने छात्र को गर्ल स्टूडेंट से बात करते हुए फोटो क्लिक की और पिटाई भी कर दी।

टीचर के खिलाफ दर्ज की गई कंप्लेन

स्टूडेंट को टीचर ने इस गलती के लिए इतना पीटा की उसे कोंडोट्टी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ गया। स्टूडेंट की मां ने कहा कि जिस टीचर ने बेटे को मारा, वह उसकी क्लास में भी मौजूद नहीं था। इसके बावजूद उसे बुरी तरह से पीटा गया है। स्टूडेंट की मां ने कहा कि पहले टीचर ने बेटे की तस्वीर अपने मोबाइल फोन से ली और दूसरे स्टूडेंट्स के सामने उसे जलील किया गया। इससे भी टीचर का मन नहीं भरा तो सबके सामने ही छड़ी से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ गया।

स्कूल प्रशासन ने घटना पर क्या कहा

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि 9वीं क्लास के बच्चे को इस तरह से मारा गया है कि उसकी जांघ पर जख्म बन गया है। शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी चोट लगी है। इस मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और इस पर टीचर से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा टीचर पर कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसी की दूसरी घटना में होम वर्क पूरा न कर पाने पर एक ट्यूशन टीचर ने 6ठीं के स्टूडेंट को बेंत से पीट दिया। यह मामला पट्टाथनम के एकेडमी ट्यूशन सेंटर की है। कोल्लम ईस्ट की पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत मिली है और मामला दर्ज कर लिया गया है। टीचर पर कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें

रिहायशी इलाके में दहशत फैलाने वाले तेंदुए की मौत, दोबारा पकड़कर चल रहा था ईलाज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़