क्लास की लड़की से बात करने पर स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा, टीचर पर दर्ज हुआ मुकदमा

केरल के मल्लापुरम स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में गर्ल स्टूडेंट से बात करने पर टीचर इतना नाराज हो गया कि छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई गई है।

 

Kerala News. केरल के मल्लापुरम स्थित क्रिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर ने कक्षा 9 के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास की ही गर्ल स्टूडेंट से बात कर ली थी। हालांकि अब इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह घटना 31 अक्टूबर की है। टीचर ने छात्र को गर्ल स्टूडेंट से बात करते हुए फोटो क्लिक की और पिटाई भी कर दी।

टीचर के खिलाफ दर्ज की गई कंप्लेन

Latest Videos

स्टूडेंट को टीचर ने इस गलती के लिए इतना पीटा की उसे कोंडोट्टी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ गया। स्टूडेंट की मां ने कहा कि जिस टीचर ने बेटे को मारा, वह उसकी क्लास में भी मौजूद नहीं था। इसके बावजूद उसे बुरी तरह से पीटा गया है। स्टूडेंट की मां ने कहा कि पहले टीचर ने बेटे की तस्वीर अपने मोबाइल फोन से ली और दूसरे स्टूडेंट्स के सामने उसे जलील किया गया। इससे भी टीचर का मन नहीं भरा तो सबके सामने ही छड़ी से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ गया।

स्कूल प्रशासन ने घटना पर क्या कहा

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि 9वीं क्लास के बच्चे को इस तरह से मारा गया है कि उसकी जांघ पर जख्म बन गया है। शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी चोट लगी है। इस मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और इस पर टीचर से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा टीचर पर कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसी की दूसरी घटना में होम वर्क पूरा न कर पाने पर एक ट्यूशन टीचर ने 6ठीं के स्टूडेंट को बेंत से पीट दिया। यह मामला पट्टाथनम के एकेडमी ट्यूशन सेंटर की है। कोल्लम ईस्ट की पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत मिली है और मामला दर्ज कर लिया गया है। टीचर पर कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें

रिहायशी इलाके में दहशत फैलाने वाले तेंदुए की मौत, दोबारा पकड़कर चल रहा था ईलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार