Niti Aayog की मीटिंग का KCR ने किया बॉयकाट, राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया का लगाया आरोप

Niti Aayog meeting: 7 अगस्त को नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पीएम मोदी की अध्यक्षता में होनी है। इस मीटिंग में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भाग लेना है। 

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. Chandrashekhar Rao) ने पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में होने वाली Niti Aayog की मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है। राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार पर राज्यों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है। कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में केसीआर (KCR) ने साफ कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र तभी बनेगा जब राज्य आर्थिक रूप से संपन्न हों। 7 अगस्त को नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग (7th Governing Council meeting of NITI Aayog) पीएम मोदी की अध्यक्षता में होनी है। इस मीटिंग में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भाग लेना है। 

केसीआर ने कड़े शब्दों में जताया विरोध

Latest Videos

मोदी को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में केसीआर, जिन्हें राव के नाम से जाना जाता है, ने कहा कि भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में तभी विकसित हो सकता है जब राज्य विकसित हों। मजबूत और आर्थिक रूप से जीवंत राज्य ही भारत को एक मजबूत देश बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, मुझे 7 अगस्त, 2022 को होने वाली नीति आयोग की 7वीं शासी परिषद की बैठक में भाग लेना उपयोगी नहीं लगता है। मैं केंद्र सरकार की वर्तमान प्रवृत्ति के खिलाफ कड़े विरोध को दर्ज कराने के रूप में इसके बॉयकाट का फैसला ले रहा हूं।

सब मिलकर काम करेंगे तभी देश होगा मजबूत

केसीआर ने अपने पत्र (KCR letter to PM Modi) में नीति आयोग की मीटिंग के बॉयकाट के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को एक मजबूत और विकसित देश बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। लेकिन हमारे सामूहिक प्रयास में राज्यों के साथ भेदभाव किया जाता है। गैर बीजेपी शासित राज्यों को समान भागीदार नहीं माना जाता है, न उनके योगदान को श्रेय दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें:

फिल्म प्रोड्यूसर्स-डिस्ट्रीब्यूटर्स के 40 ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ से अधिक की बेहिसाब संपत्ति मिली

महंगाई व बेरोजगारी पर कांग्रेस के विरोध पर Amit Shah का बड़ा बयान, बोले-यह प्रदर्शन राम मंदिर के खिलाफ...

जेल में बंद अर्पिता मुखर्जी की जान को खतरा! खाना टेस्ट होने के बाद ही खाएंगी, 24 घंटे गार्ड्स की सुरक्षा और...

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने की PM Modi से मुलाकात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस