इस खास वजह से 9 साल तक बिना नाम के रही बच्ची, तेलंगाना के CM को कहानी पता चली तो रखा यह नाम

तेलंगाना की एक लड़की का जन्म 2013 में हुआ था। एक खास वजह से वह 9 साल तक बिना नाम के रही। मुख्यमंत्री केसीआर को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची और उसके परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही बच्ची का नामकरण भी किया।

हैदराबाद। बच्चा जब मां की कोख में होता है तभी से माता-पिता और परिवार के लोग उसके नाम को लेकर चर्चा शुरू कर देते हैं। पूरी लिस्ट तक बन जाती है कि लड़का हुआ तो क्या नाम होगा और लड़की हुई तो क्या नाम होगा। इससे उलट तेलंगाना की एक लड़की जन्म के बाद 9 साल तक बिना नाम के रही। 2013 में उसका जन्म हुआ था। 2022 तक परिजनों ने उसका नाम नहीं रखा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री को इसकी वजह पता चली तो उन्होंने बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (K Chandrashekar Rao) से बच्ची और उसके परिजनों की मुलाकात रविवार को हुई। बच्ची के माता-पिता सुरेश और अनिथा ने केसीआर की अगुआई में चलाए गए तेलंगाना राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था। 2013 में जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तो उनकी इच्छा थी कि बच्ची का नाम केसीआर द्वारा रखा जाए। उनकी यह इच्छा 9 साल तक पूरी नहीं हुई। इस दौरान लड़की बिना नाम के रही। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- ओडिशा के अस्पताल में 18 दिनों में दम तोड़ दिए 13 बच्चे, डॉक्टर बेपरवाह बने रहे...बच्चे दम तोड़ते रहे

मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने बच्ची को दिया गिफ्ट
तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधान परिषद सदस्य और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मधुसूधन चारी को हाल ही में इस बात की जानकारी मिली। वह बच्ची और उसके परिजनों को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आधिकारिक निवास स्थान प्रगति भवन लेकर आए। केसीआर को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की और बच्ची का नाम महती रखा। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने दंपति और उनकी बेटी को उपहार भी सौंपे। सीएम ने महती की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: पुलिस ने बताया सब अफवाहें हैं, ड्रेस कोड का मुद्दा भी उछला, पढ़िए 15 बड़ी बातें

सीएम केसीआर द्वारा नामकरण किए जाने के बाद बच्ची और उनके परिजन काफी खुश दिखे। बच्ची के पिता सुरेश ने कहा कि हमारा सपना आज साकार हुआ है। मुख्यमंत्री ने महती की शिक्षा के लिए मदद की बात की है। हमलोग इसके लिए उनके आभारी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar