
नई दिल्ली. लॉकडाउन को लेकर सबके जहन में एक ही सवाल है कि क्या 21 दिन बाद लॉकडाउन खत्म हो जाएगा? इसके जवाब के लिए तो अभी इंतजार करना होगा, लेकिन न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया है कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को 3 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी इस फैसला आना बाकी है। तेलंगाना में कोरोना के 334 केस आए हैं। 11 की मौत हुई है। हैदराबाद में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हैं।
उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसे ही मिले संकेत
तेलंगाना से पहले उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। यूपी सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, संवेदनशीलता बढ़ने के कारण 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन खुल पाएगा या नहीं, ये अभी कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर 1 भी केस प्रदेश में रह जाता है तो लॉकडाउन को खोलना उचित नहीं होगा।
तेलंगाना में कोरोना की स्थिति
तेलंगाना में कोरोना के 364 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 30 केस आ चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा हैदराबाद में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने बताया था कि तेलंगाना के लगभग 1,200 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे, उनमें से कुछ कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के 4684 केस, 129 मौत
भारत में कोरोना की बात करें तो 6 अप्रैल को शाम 8 बजे तक कोरोना के 4684 केस सामने आ चुके हैं। वहीं 129 मौत हो चुकी है। 346 लोग ठीक हो चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.