पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले विधायक टी राजा सिंह को बीजेपी ने किया सस्पेंड, राजा बोले-फिर वीडियो बनाउंगा

बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह ने दस मिनट का एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में पैगंबर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। वीडियो में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर कटाक्ष किया गया है।

नई दिल्ली। सुर्खियों में बने रहने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेता विवादित बयान देकर तमाम बार अपने दल को भी पशोपेश में डाल देते हैं। पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर बयान देकर तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (BJP MLA T Raja Singh) ने फिर विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, बीजेपी ने अपने विधायक को बिना देर किए सस्पेंड कर दिया है। उधर, तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विधायक टी.राजा सिंह को अरेस्ट भी कर लिया है।

कई धाराओं में बुक किए गए राजा सिंह

Latest Videos

पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह को आईपीसी की गंभीर धाराओं में बुक किया गया है। उनके खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित केस दर्ज किया गया है। 

रात में हुआ था विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

सोमवार रात में हैदराबाद शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारी पुलिस आयुक्त कार्यालय के अलावा अन्य कई जिम्मेदारों के ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर टी.राजा सिंह की विवादित टिप्पणी का विरोध करते हुए उनके ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके अलावा एआईएमआईएम ने भी कई जगहों पर प्रदर्शन किया और बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एआईएमआईएम ने बीजेपी पर बोला हमला

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर इस मामले को लेकर घेरा है। ओवैसी ने कहा कि क्या यह बीजेपी की आधिकारिक नीति बन गई है कि एक तरफ कहते हैं कि नुपुर शर्मा से सहमत नहीं हैं और दूसरी तरफ अपने अन्य विधायकों से वही बातें कहने को कहते हैं? लोग गुस्से में हैं। ओवैसी ने कहा कि पैगंबर के खिलाफ बोलने की वजह से लोगों के आंखों में आंसू है। लोग बातें कर रहे हैं कि आखिर बीजेपी के लोग पैगंबर के खिलाफ ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। क्यों वह लोग पैगंबर से इतनी नफरत कर रहे हैं। हमारी मांग है भाजपा को यह सब करना बंद कर देना चाहिए। लोग देख सकते हैं कि आप पैगंबर से कितनी नफरत करते हैं।

यह है मामला? 

दरअसल, बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह ने दस मिनट का एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में पैगंबर के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। वीडियो में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर कटाक्ष किया गया है। टी राजा सिंह ने बीते दिनों उनके शो को नहीं होने की धमकी देने के बाद उस शो को बाधित करने की कोशिश की थी।

गिरफ्तारी के बाद बोले राजा सिंह-फिर जारी करेंगे वीडियो

उधर, इस मामले में काफी विवाद होने के बाद भी टी.राजा सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ा है। गिरफ्तारी के बाद टी.राजा सिंह ने मीडिया से बताया कि उनका वीडियो क्लिप यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स ने हटा दिया है। लेकिन रिहाई के बाद वह फिर से उस वीडियो का पार्ट टू जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसे धर्म के लिए कर रहा हूं। मैं इसके लिए मरने के लिए तैयार हूं।

यह भी पढ़ें:

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

अमित शाह के बयान से Bollywood में हड़कंप, पुलिस की गलत छवि पेश करने का लगाया आरोप

महाकाल थाली एड बढ़ा विवाद तो Zomato ने मांगी माफी, विज्ञापन भी लेगा वापस, बोला-हम माफी मांगते हैं

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News