बॉर्डर पर Tension: अरुणाचल में LAC क्रॉस करने की कोशिश कर रहे 200 चीनी सैनिकों को इंडियन आर्मी ने खदेड़ा

लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश से सटे बॉर्डर पर चीन की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार चीन के 200 से अधिक सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में LAC क्रॉस करने की कोशिश की। हालांकि उन्हें भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया। मामला पिछले हफ्ते का बताया जाता है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 8, 2021 4:03 AM IST / Updated: Oct 08 2021, 09:35 AM IST

नई दिल्ली. बॉर्डर पर चीन की उकसाने वाली हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पूर्वी लद्दाख के साथ ही चीन अरुणाचल प्रदेश से सटे बॉर्डर पर भी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। पिछले हफ्ते पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी(People's Liberation Army-PLA) के 200 से अधिक सैनिकों ने तिब्बत की तरफ से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) क्रॉस करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया। इससे पहले दोनों सेनाओं के बीच गर्मागरम बहस भी हुई। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने कुछ चीनी सैनिकों को पकड़ लिया था। बाद में उन्हें छोड़ा गया। हालांकि सेना इससे इनकार करती है। (File Photo)

मामला सुलझा लिया गया है
सेना के सूत्रों ने बताया कि फिजिकली इंगेजमेंट के बाद प्रोटोकॉल के हिसाब से मामला सुलझा लिया गया। भारत की तरफ से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी चीन सैनिक को हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि चीनी सैनिकों ने खाली बंकरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सेना ने कहा कि कभी-कभी पेट्रोलिंग के दौरान दोनों देशों की सेना का आमना-सामना हो जाता है। इसे प्रोटोकॉल के हिसाब से निपटा लिया जाता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-इंडियन एयर फोर्स DAY: रक्षामंत्री ने tweet किया IAF की ताकत दिखाता Video, राष्ट्रपति और PM ने किया सैल्यूट

पूर्वी लद्दाख में चीन ने बढ़ाई सेना
पिछले दिनों 2 दिन के लद्दाख दौरे पर गए आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे(Army Chief Gen MM Naravane) ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में माना था कि LAC पर तनाव है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय सेना लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और हर खतरे से निपटने में सक्षम है। हालांकि तनाव देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर पर सैन्य सामान और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। भारतीय सेना ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ लद्दाख सेक्टर में पहली K9-वज्र स्व-चालित हॉवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया है। ये तोपें लगभग 50 किमी की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकती हैं। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

पिछले दिनों उत्तराखंड बॉर्डर पर भी तनातनी हुई थी
उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर से लगे बॉर्डर पर पिछले महीने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(PLA) भारतीय सीमा में घुसी थी। यहां चीन LAC पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। वो बड़ी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी इकट्ठा कर रहा है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची(Arindam Bagchi) ने दो टूक कहा था कि भारत भी चीन की हरकतों पर पैनी नजर रखे हुए है। देश की सुरक्षा की पूरी तैयारी है। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

अरुणाचल को लेकर अकसर विवाद करता है चीन
मई, 2021 में एक तस्वीर सामने आई थी। इसमें दावा किया था कि चीन ने भूटान के 8 किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है। यह दावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने गांव में सड़कों, इमारतों, पुलिस स्टेशन और आर्मी बेस तक का निर्माण किया है। इतना ही नहीं यहां पावर प्लांट और, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का दफ्तर भी बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने भूटान के जिस इलाके में गांव बसाया है, वह भारत के अरुणाचल से लगा हुआ है। चीन वैसे तो अरुणाचल पर भी अपना दावा करता रहा है। माना जा रहा है कि भूटान पर कब्जा करने की असली वजह भारत पर निशाना है। 

यह भी पढ़ें-झंडा ऊंचा रहे हमारा : लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा; लंबाई 225 और चौड़ाई है 150 फीट

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह