डोडा में फिर टेररिस्ट अटैक, मुठभेड़ में आर्मी कैप्टन की गोली लगने से मौत

Published : Aug 14, 2024, 01:02 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 01:32 PM IST
terrorist attack army truck in Poonch district of Jammu and Kashmir bsm

सार

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों ने फिर हमला कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक आर्मी कैप्टन की गोली लगने से मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने छिपकर हमला किया था। 

नेशनल न्यूज। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी हमले किए जा रहे हैं। अब डोडा में आतंकियों ने हमला कर दिया है। मुठभेड़ में एक आर्मी कैप्टन की गोली लगने से मौत हो गई है। सेना के जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। 

राइफल और बैग मिलने पर शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के डोडा में एम-4 राइफल और तीन संदिग्ध बैग मिलने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। डोडा की वादियों में आतंकियो के छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी। इस बीच आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। सेना के अधिकारी के मुताबिक 48 नेशनल राइफल्स ग्रुप के कैप्टन को गोली लग गई जिससे उनकी जान चली गई। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

पढ़ें आसमानी पहरेदार: भारत की नई ड्रोन डील से चीन-पाकिस्तान की बढ़ी धड़कनें

एक आतंकी को लगी गोली
डोडा में सेना के जवान आतंकियों की घेराबंदी कर हमला कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में एक आतंकी गोली लगने से घायल हो गया है। हांलाकि जंगल में अभी और भी आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सेना वादियों में आतंकियों की तलाश कर रही है।

पिछले हमले में गई थी 5 जवानों की जान
डोडा में पिछली बार भी आतंकियों के साथ जवानों की भीषण मुठभेड़ हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही तब भी जवानों पर हमला हो गया था। इस घटना में एक अफसर के साथ ही सेना के 5 जवानों की मौत हो गई थी। आतंकियों की सूचना मिलने पर जवानों की एक टीम डोडा से करीब 50 किमी दूर देसा वन क्षेत्र की पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।  

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग