मोदी कैबिनेट लेने जा रही थी शपथ और कश्मीर में आतंकवादी बरसा रहे थे श्रद्धालुओं से भरी बस पर गोलियां, 10 मौत, 33 घायल

इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। 33 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। अचानक हुई गोलीबारी की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Terrorist attack in Jammu Kashmir: देश में जब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने वाला था, उसी वक्त आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में दुस्साहस दिखाते हुए श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। 33 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। अचानक हुई गोलीबारी की वजह से बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकतर श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है। यह वारदात रियासी जिले की है।

शिवखोड़ी गुफा का दर्शन कर कटरा जा रहे थे श्रद्धालु

Latest Videos

श्रद्धालुओं से भरी एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थस्थल का दर्शन कराने गई थी। दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु, कटरा लौट रहे थे। राजौरी जिले से सटे सीमा पर लगे रियासी जिला के पौनी इलाका में अचानक से आतंवादियों ने हमला कर दिया। बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली की वजह से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। बस सीधे खाई में जा गिरी। इससे चीख पुकार कोहराम मच गई। गोली मारने के बाद आतंकवादी वहां से निकल गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से खाई में गिरे लोगों को निकाला गया। घायलों केा अस्पताल पहुंचाया गया।

शाम 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ हमला

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर हमला रविवार शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर किया। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलाया गया। आतंकियों के हमले में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 33 घायल श्रद्धालुओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसपी रियासी ने बताया कि रियासी अस्पताल में 13 लोगों को, सीएचसी त्रेपथ में 5 लोगों को तो जीएमसी जम्मू में 15 लोगों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें:

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट ने भी ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा