लोकसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) में सरकार ने बताया कि वर्ष 2019 में देश भर में कुल 594 आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) हुए और यह सभी जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए।
नई दिल्ली। पिछले तीन साल में देश भर में कुल 1,034 आतंकी हमले (Terrorist Attack) हुए। इन हमलों में कुल 177 जवान शहीद (Martyr) हुए। इनमें से 1,033 हमले जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए हैं, जबकि एक हमला दिल्ली (Delhi) में हुआ। राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया- वर्ष 2019 में देश भर में कुल 594 आतंकवादी हमले हुए और यह सभी जम्मू एवं कश्मीर में हुए। 2020 के दौरान देश भर में कुल 244 आतंकवादी हमले हुए और यह सारे हमले भी जम्मू एवं कश्मीर में हुए। वर्ष 2021 में अब तक देश में कुल 196 आतंकवादी हमले हुए हैं। इनमें से 195 हमले जम्मू एवं कश्मीर में, जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पंजाब (Punjab) और अन्य स्थानों पर कोई आतंकी हमला (Terrorist Attack) नहीं हुआ। एक अन्य सवाल के जवाब में भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक हुए आतंकवादी हमलों में केंद्रीय बलों सहित अन्य बलों के कुल 177 जवान शहीद हुए।
किस साल कितने जवान शहीद
2019 80
2020 62
2021 35 (अब तक)
पेट्रोल पर 27.90, डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लग रही
शीतकालीन सत्र के पहले दिन महंगे पेट्रोल और डीजल की गूंज संसद में सुनाई दी। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) की सांसद माला रॉय (Mala Roy) ने लोकसभा में सरकार ने पूछा कि पेट्रोल और डीजल पर सरकार को एक्साइज ड्यूटी के तौर पर कितनी कमाई होती है। इस पर वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) के रूप में 27.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 21.80 रुपए प्रति लीटर की आय होती है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरता रहा है। इसी को देखते हुए दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
यह भी पढ़ें
मानसून सत्र में मर्यादा तोड़ी, इस सत्र में सजा...प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित
MP में Omicron से दहशत: अफ्रीका में जिस जगह मिला संक्रमण, वहीं से आई विदेशी महिला जबलपुर में गायब..मचा हड़कंप