75th Independence Day: देश सर्वाेपरि, तोड़ने की कोशिश वाले देख लें...आतंकी के पिता ने फहराया तिरंगा

मुजफ्फर अहमद वानी रविवार को त्राल के अपने स्कूल में पहुंचे। वहां अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। उन्होंने झंड़ा फहराया औ राष्ट्रगान गाया। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2021 10:33 AM IST

श्रीनगर। चाहें लाख कोशिशें हो लें लेकिन देश की अखंडता को कोई आंच नहीं पहुंचा सकता है। सारे मजहबों और रिश्तों से बड़ा तिरंगा है जिनके नीचे सब एक हैं। कभी आतंकवाद का पोस्टर ब्वाय रहे बुररहान वानी के पिता ने जब रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया तो देश तोड़ने की साजिश रचने वालों को करारा जवाब मिल गया। बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर आजादी दिवस मनाया। 

यह भी पढें: लाल किले से पीएम मोदी बोले-हमारी ताकत हमारी एकजुटता, हमारी जीवटता है

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं मुजफ्फर अहमद वानी

मुजफ्फर अहमद वानी रविवार को त्राल के अपने स्कूल में पहुंचे। वहां अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। उन्होंने झंड़ा फहराया औ राष्ट्रगान गाया। इस समारोह में अन्य शिक्षक व स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। 

यह भी पढें: पीएम मोदी का लाल किले से आठवीं बार संबोधन, हर बार बदलती गई पगड़ी, जानिए इनकी खासियत

बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था

मुजफ्फर अहमद वानी, पेश से अध्यापक हैं। वह त्राल के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उनका बेटा कुछ दहशतगर्दाे के फेर में पड़कर भटक गया और आतंक का रास्ता चुन लिया। आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर रहा बुरहान वानी 8 जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया था।

यह भी पढें: 

75th Independence Day: नए भारत की ऊंची उड़ान के लिए लालकिले की प्राचीर से PM Modi के 10 संकल्प

75th Independence day: लाल किले से PM Modi का एनर्जी इंडिपेंडेंट इंडिया के लिए नेशनल हाइड्रोजन मिशन का ऐलान

75th Independence day: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का 75 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कौन शहर जुड़ेंगे

100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय मास्टर प्लान, रोजगार की अपार संभावनाओं का खोलेगा द्वार, PM Modi ने किया ऐलान

Share this article
click me!