
Terrorists attack in Jammu and Kashmir: एक तरफ देश कल रविवार (9 जून) को पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हुए देख रहा था। ठीक उसी वक्त जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्चा समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मोहिता शर्मा ने हमले को लेकर कहा कि रियासी के रनसू इलाके से आ रही एक यात्री बस पर आतंकियों के एक समूह ने हमला कर दिया। हमले के कारण बस के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। इसके वजह से बस पौनी के कांडा इलाके के पास गहरी खाई में जा गिरी। हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
SSP मोहिता शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा कर लिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन वे संभवत उत्तर प्रदेश के थे। पुलिस ने कहा कि बस तीर्थयात्रियों को शिव खोरी गुफा मंदिर से रियासी जिले के कटरा ले जा रही थी और शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किया काम
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ''ड्राइवर को टक्कर लगी और उसने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस पास की खाई में फिसल गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। एसपी रियासी ने निकासी की निगरानी की। घायलों को अलग-अलग हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया। इसमें 13 घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल रियासी, 5 को सीएचसी त्रेयथ और 15 अन्य घायल यात्री को जीएमसी भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी का अबतक का सबसे बड़ा कैबिनेट: पीएम सहित 72 मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, 31 कैबिनेट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.