पीएम किसान सम्मान निधि: किसानों के लिए फिर से खुशखबरी, 31 मई को जारी हो सकती है किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi) से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। इसकी 11वीं किस्त 31 मई को ट्रांसफर हो सकती है। बता दें कि इस सम्मान निधि के तहत देश के लाखों किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Tomar) ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में यह बात कही है।
 

Amitabh Budholiya | Published : May 21, 2022 4:26 AM IST / Updated: May 21 2022, 10:00 AM IST

नई दिल्ली. देश के किसानों को समृद्ध बनाने और जरूरतें पूरी करने के लिए मदद के तौर पर शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(Kisan Samman Nidhi) को लेकर एक खुशखबरी है। इसकी 11वीं किस्त 31 मई को ट्रांसफर हो सकती है। बता दें कि इस सम्मान निधि के तहत देश के लाखों किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Tomar) ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में यह बात कही है। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। इसलिए किसानों को यह तत्काल करा लेना चाहिए, तभी पैसा उनके खाते में ट्रांसफर होगा। किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं।

किसानों के लिए जरूरी जानकारियां
इससे पहले अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जबकि दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की गई थी। हर चार महीने में तीन समान किस्त ट्रांसफर होती हैं।

Latest Videos

  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  2. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  3. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  4. हेल्पलाइन: 011-24300606
  5. हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  6. ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में कुछ खास बातें
पीएम-किसान केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसकी शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। यह योजना शुरू में ऐसे छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी, लेकिन 01.06.2019 से योजना का दायरा सभी भूमिधारक किसानों को शामिल करने के लिए बढ़ा दिया गया था। योजना के अनुसार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6000/- रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ ट्रांसफर किया जाता है।  पीएम किसान योजना के अंतर्गत 22 फरवरी, 2022 तक लगभग 11.78 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया गया है।  पूरे भारत में इस योजना के पात्र लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जिसमें से 1.29 लाख करोड़ रुपये वर्तमान कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
प्रशांत किशोर ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों की कर दी भविष्यवाणी, मोदी-शाह हो जाएंगे खुश
Jammu Kashmir में परिसीमन आयोग की सिफारिशें आज से प्रभावी, जानिए विधानसभा व लोकसभा सीटों का कैसे बदलेगा समीकरण

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal