अतीक की हत्या पर बोले गहलोत- UP में नहीं कानून का राज, सुप्रिया सुले बोलीं- भयानक था टीवी पर देखना

Published : Apr 16, 2023, 03:18 PM IST
rajasthan cm ashok gehlot reaction  on sachin pilot of allegations

सार

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं वहां होती हैं जहां कानून का राज नहीं हो। वहीं, एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मीडिया के सामने इस तरह हत्या किया जाना भयानक है। 

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं वहां होती हैं जहां कानून का राज नहीं हो।

गहलोत ने कहा, "देश देख रहा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। अगर कानून का राज नहीं हो तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है। सबके सामने एक व्यक्ति की हत्या कर देना बहुत असान है, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना कठिन है।"

सुप्रिया सुले बोलीं- भयानक है मीडिया के सामने अतीक और उसके भाई की हत्या

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मीडिया के सामने इस तरह हत्या किया जाना भयानक है। सुप्रिया सुले ने कहा कहा, "हम बच्चों से टीवी और न्यूज चैनल देखने के लिए कहते हैं ताकि उनका जनरल नॉलेज बढ़े, लेकिन नेशनल टीवी चैनल पर किस तरह का अपराध (अतीक-अशरफ की हत्या) दिखाया गया। इसे देखना बच्चों और महिलाओं के लिए भयानक है। जो कुछ भी हुआ वह बहुत चिंताजनक है। मैं इस बारे में चिंतित हूं।"

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP पर विचार कर रहा केंद्र
पत्रकारों के सामने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP (Standard Operating Procedures) बनाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने SOP तैयार करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि शनिवार रात को प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पूरी घटना मीडिया के सामने हुई थी। इसका लाइव वीडियो टीवी चैनलों पर दिखाया गया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।     

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग