अतीक की हत्या पर बोले गहलोत- UP में नहीं कानून का राज, सुप्रिया सुले बोलीं- भयानक था टीवी पर देखना

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं वहां होती हैं जहां कानून का राज नहीं हो। वहीं, एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मीडिया के सामने इस तरह हत्या किया जाना भयानक है।

 

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं वहां होती हैं जहां कानून का राज नहीं हो।

गहलोत ने कहा, "देश देख रहा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। अगर कानून का राज नहीं हो तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है। सबके सामने एक व्यक्ति की हत्या कर देना बहुत असान है, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना कठिन है।"

Latest Videos

सुप्रिया सुले बोलीं- भयानक है मीडिया के सामने अतीक और उसके भाई की हत्या

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मीडिया के सामने इस तरह हत्या किया जाना भयानक है। सुप्रिया सुले ने कहा कहा, "हम बच्चों से टीवी और न्यूज चैनल देखने के लिए कहते हैं ताकि उनका जनरल नॉलेज बढ़े, लेकिन नेशनल टीवी चैनल पर किस तरह का अपराध (अतीक-अशरफ की हत्या) दिखाया गया। इसे देखना बच्चों और महिलाओं के लिए भयानक है। जो कुछ भी हुआ वह बहुत चिंताजनक है। मैं इस बारे में चिंतित हूं।"

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP पर विचार कर रहा केंद्र
पत्रकारों के सामने अतीक और अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP (Standard Operating Procedures) बनाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने SOP तैयार करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि शनिवार रात को प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पूरी घटना मीडिया के सामने हुई थी। इसका लाइव वीडियो टीवी चैनलों पर दिखाया गया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।     

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया