TMC विधायक बोले-अलग कूच बिहार की मांग करने वाले का तोड़ देंगे घुटना, महिला MLA बोलीं-रैली करने आ रही...

अगर कोई अलग कूच बिहार राज्य की मांग करता है तो उसका घुटना बरकरार नहीं रहेगा। गुहा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले बीजेपी द्वारा टीएमसी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के मामले में गुहा ने बीजेपी नेताओं के पास बाहुबलि भेजने की धमकी दे डाली थी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 7:56 PM IST

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस विधायक (Trinmool MLA) उदयन गुहा (Udayan Guha) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले (Cooch Behar) को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग करने वालों का घुटना तोड़ने की धमकी देकर विवाद खड़ा कर दिया है। गुहा ने कहा कि अगर कोई अलग कूच बिहार राज्य (Cooch behar statehood) की मांग करता है तो उसका घुटना बरकरार नहीं रहेगा। गुहा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले बीजेपी द्वारा टीएमसी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के मामले में गुहा ने बीजेपी नेताओं के पास बाहुबलि भेजने की धमकी दे डाली थी। 

क्या कहा दिनहटा विधायक ने...

Latest Videos

टीएमसी के दिनहटा क्षेत्र (Dinhata) से विधायक उदयन गुहा नगर निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। गुहा ने तूफानगंज नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार के दौरान विवादित बयान दे डाला। गुहा ने कहा, "अगर कोई अलग कूच बिहार राज्य की मांग करता है, तो उसका घुटना बरकरार नहीं रहेगा। अगर कोई कूच बिहार राज्य के समर्थन में रैली करता है, तो हम उस व्यक्ति का घुटना तोड़ देंगे।"

यह भी पढ़ेंUkraine संकट पर UNSC की मीटिंग में भारत ने दिया शांति का संदेश, युद्ध उन्माद के लिए रूस का पश्चिम पर आरोप

क्यों दिया टीएमसी विधायक ने यह बयान?

तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुहा की टिप्पणी तूफानगंज की भाजपा विधायक मालती रवा (Malati Rava) के हालिया बयान के जवाब में था। मालती ने दावा किया था कि लगातार वाम मोर्चा और टीएमसी सरकारों द्वारा विकास की कमी कूच बिहार के लोगों के बीच अलगाववादी मांगों को जन्म दे रही है।

मालती रवा ने दी चुनौती

दिनहटा विधायक उदयन गुहा के बयान के जवाब में बीजेपी (BJP MLA) की मालती रवा ने शनिवार को कहा, "मैंने उदयन गुहा को अपना पैर तोड़ने की चुनौती दी है। हम जल्द ही उनके निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली निकालेंगे। देखते हैं कि कौन किसका अंग तोड़ता है। 

बीजेपी हुई हमलावर

टीएमसी विधायक की टिप्पणी की आलोचना करते हुए, राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी विधायक गुहा की टिप्पणी टीएमसी की संस्कृति के खराब स्तर को दिखाती है जो पश्चिम बंगाल की संस्कृति और लोकाचार के साथ अच्छी तरह से नहीं जानती है।

यह भी पढ़ें:

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता