जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा WHO, TMC MP ने PM को लिखा पत्र

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने आरोप लगाया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा है। इस संबंध में उन्होंने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 5:01 PM IST

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डॉक्टर शांतनु सेन (TMC MP Santanu Sen) ने आरोप लगाया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखा रहा है। इस संबंध में उन्होंने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है। अपने पत्र में शांतनु ने कहा है कि WHO की वेबसाइट पर जो कोरोना वायरस मामलों का विश्व मैप दिखाया जा रहा है उसमें जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। 

मैप में पूरे भारत को नीले रंग में दिखाया गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लिए दो अलग-अलग रंग इस्तेमाल किए गए हैं। शांतनु ने कहा कि नीले रंग वाले हिस्से पर क्लिक करने पर भारत का कोरोना से जुड़ा डेटा दिखता है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए अलग रंग वाले हिस्सों पर क्लिक करने पर पाकिस्तान और चीन का डेटा दिखाई देता है। भारत के नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को भी अलग से दिखाया गया है।

Latest Videos

WHO के सामने मुद्दा उठाए सरकार
पीएम को लिखे अपने पत्र में शांतनु ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और हमारी सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए थी और इस मुद्दे को बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए था।" उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित है। इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने नक्शे में सुधार की मांग की है।

शांतनु ने मांग की है कि केंद्र सरकार यह मामला विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने उठाए। इस संबंध में चौकसी रखनी चाहिए। टीएमसी सांसद ने कहा है कि देश के लोगों को पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती कैसे की जा सकती है। हमारी सरकार को अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की तरह इसे भी जोर-शोर से उठाना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, राकेश टिकैत ने कहा- MSP पर वादा पूरा करे केंद्र सरकार

RRB NTPC भर्ती विवाद : रेलवे ने कहा- अपरेंटिस किए हुए युवाओं को बिना भर्ती प्रक्रिया के नहीं दे सकते नौकरी

आम बजट 2022 को लेकर बोली गोरखपुर की जनता, 'उद्योगपति नहीं आम आदमी को बजट से रहती हैं उम्मीदें'

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास