आम बजट 2022 को लेकर बोली गोरखपुर की जनता, 'उद्योगपति नहीं आम आदमी को बजट से रहती हैं उम्मीदें'

Asianet news हिंदी की टीम की ओर से जब गोरखपुर की जनता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो बजट इस साल आने वाला है उससे आम लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। गोरखपुर की जनता ने कहा कि बजट तो आम जनता के लिए होता है, किसानों, नवजवानों और गरीबों के लिए होता है। 

/ Updated: Jan 31 2022, 07:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


गोरखपुर: 2022 का आम बजट आने वाला है। ऐसे में Asianet news हिंदी की टीम की ओर से जब गोरखपुर की जनता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो बजट इस साल आने वाला है उससे आम लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। गोरखपुर की जनता ने कहा कि बजट तो आम जनता के लिए होता है, किसानों, नवजवानों और गरीबों के लिए होता है। इसी बीच उद्योगपतियों को इस बजट से कोई विशेष मतलब नहीं होता। बजट अच्छा या बुरा होने से उद्योगपतियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों ने कहा कि बजट से घर के किचन बहुत प्रभावित होते हैं।