Today's Update : जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा

Published : Dec 12, 2021, 08:07 AM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 04:05 PM IST
Today's Update : जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा

सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कहा- जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। मुझे और देश को उन लोगों से खतरा दिखता है जो कुर्सी और वोट के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एकत्र करके भारत देश बनाया, उनके मुंह से पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा (BJP) ने बूथ लेवल पर पकड़ मजबूत बनाने की मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार को यूपी के एटा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं। कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है लेकिन BJP सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा- जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। मुझे और देश को उन लोगों से खतरा दिखता है जो कुर्सी और वोट के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एकत्र करके भारत देश बनाया, उनके मुंह से पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में मेजर ने एके-47 से गोली मारकर किया सुसाइड
बनिहाल/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के रामबन जिले में एक शिविर में सेना के एक मेजर ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली (Delhi) निवासी मेजर परविंदर सिंह शनिवार रात बनिहाल के खारी इलाके के महूबल में शिविर के अंदर अपने आवासीय क्वार्टर में थे। उसी समय उन्होंने ए के राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि अधिकारी हाल ही में कंपनी कमांडर के रूप में इस कैंप से जुड़े थे। 29 वर्षीय मेजर के इस कदम उठाने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जापान में भूकंप, किसी तरह का नुकसान नहीं
टोक्यो।
जापान (Japan) के पूर्वी इबाराका प्रांत में रविवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापाी गई। जापान के मौसम विभाग की एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समय 12 बजकर 31 मिनट पर महूसू किए गए। भूकंप का केंद्र 36.1 डिग्री उत्तर अक्षांश और 139.9 डिग्री पूर्व देशांतर पर तथा जमीनी सतह से 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। हालांकि, अभी तक सुनामी जैसी कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 

MSP गारंटी के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने संसद में दिया निजी विधेयक



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने किसानों की मांग को एक बार फिर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग करने वाला एक निजी विधेयक संसद में रखा है। ‘द फार्मर्स राइट टू गारंटीड मिनिमम सपोर्ट प्राइस रिएलाइजेशन ऑफ एग्री प्रोड्यूस बिल 2021' नामक विधेयक का मकसद 22 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी दिलवाना है, जिसे उत्पादन की व्यापक लागत पर 50 प्रतिशत के लाभांश पर निर्धारित किया जाना चाहिए। गांधी ने संसद में विधेयक जमा करा दिया है, लेकिन इसे पेश किया जाना बाकी है। विधेयक में इस बात की व्यवस्था है कि एमएसपी से कम कीमत हासिल करने वाला कोई भी किसान प्राप्त मूल्य और गारंटीशुदा एमएसपी के बीच मूल्य के अंतर के बराबर मुआवजे का हकदार होगा। भाषा शोभना प्रशांत

ब्रिटेन में शाही आवास के पास मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत



लंदन। लंदन (London) में शाही आवास केन्सिंग्टन पैलेस के पास पुलिस मुठभेड़ में शनिवार को एक व्यक्ति मारा गया। ब्रिटेन (Britain) की पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पश्चिमी लंदन के केन्सिंग्टन इलाके में एक व्यक्ति बंदूक लेकर एक बैंक और एक दुकान में घुस गया है। व्यक्ति किसी गाड़ी से फरार हो रहा था, जिसे पास के पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की। घटना जिस जगह हुई, वहां कई दूतावास हैं। इसके अलावा प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट और तीन बच्चे के आधिकारिक आवास भी वहीं हैं। इसी स्थान पर शाही परिवार के कई सदस्यों के आवास भी हैं। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को रोकने के लिए गोलियां चलाई गईं, जिसमें वह मारा गया। पुलिस ने कहा कि यह आतंकवाद की घटना नहीं लग रही, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। 

पोरबंदर में दो कबूतरों के साथ आई संदिग्ध डिवाइस



पोरबंदर।
गुजरात के पोरबंदर (Gujrat) में एक बार फिर पाकिस्तानी (Pakistani) कबूतरों के साथ संदिग्ध डिवाइस देखी गई है। यहां के नाविक ने पुलिस को बताया कि उसकी बोट पर काम करने वाले एक कर्मचारी को ये दो कबूतर मिले हैं। इनके पैरों में एक रिंग और एक डिवाइस मिला है। उसने इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।पोरबंदर के डिप्टी एसपी स्मित गोहिल ने कहा कि कबूतरों को पकड़कर डिवाइस निकाली जाएगी। 

अवंतीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ बरागाम इलाके में जारी है। इससे पहले बुधवार को साउथ कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। 

कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली आज जयपुर में 
जयपुर। कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली आज जयपुर में दोपहर 12 बजे से होगी। इस रैली को दिल्ली प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उप राज्यपाल के कहने पर प्रशासन ने ऐसा किया है। इसके बाद कांग्रेस ने यह रैली राजस्थान में करने का निर्णय लिया। राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है। और पढ़ें

बिपिन रावत की मौत का जश्न मनाने पर MP, गुजरात में गिरफ्तारियां, फिल्म निर्माता ने छोड़ा इस्लाम
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की मौत पर जहां देश शोक मना रहा है, वहीं दूसरी ओर इन सोल्जर्स पर कुछ अराजक तत्व टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर गुजरात और मध्य प्रदेश में गिरफ्तारियां हुई हैं। उधर, केरल में एक फिल्म निर्माता ने कहा कि वह इस त्रासदी पर खुशी मनाने वाले लोगों के एक वर्ग के विरोध में इस्लाम छोड़ रहे हैं। मलयालम फिल्म निर्देशक अली अकबर ने घोषणा की है कि वह और उनकी जनरल बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी की दुखद मौत पर खुशी मनाने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग के विरोध में इस्लाम छोड़ रहे हैं।

भारतीय वैज्ञानिक ने बनाई दो घंटे में ओमीक्रोन पहचानने वाली किट
डिब्रूगढ़। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 33 मरीज मिले हैं। कोरोना के मरीज में ओमिक्रॉन का संक्रमण हुआ है या नहीं, इसकी जांच के लिए वर्तमान में जीनोम सिक्वेंसिंग करानी पड़ती है। इस टेस्ट में अधिक समय लगता है। हालांकि जल्द ही ओमिक्रॉन की पहचान के लिए सिर्फ जीनोम सिक्वेंसिंग पर निर्भरता नहीं रहेगी। और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (@narendramodi) से छेड़छाड़ की गई है। इसे कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। रविवार सुबह करीब 2:11 बजे पीएम के ट्विटर हैंडल को हैक कर बिटकॉइन के संबंध में ट्वीट किया गया। ट्वीट में दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है। और पढ़ें

Srinagar: शून्य से नीचे पहुंचा पारा, जमा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित
श्रीनगर। कश्मीर में शीतलहर (Cold wave) से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रात में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे पहुंच रहा है। शनिवार को श्रीनगर (Srinagar) में रात का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस था। यहां दिन का अधिकतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। और पढ़ें

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत
Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग