Top 10 stories : अब ड्रग माफिया की प्रापर्टी पर भी चलेगा योगी का बुलडोजर, दिल्ली में आप V/s भाजपा युद्ध तेज

नई शराब नीति को लेकर विवादों में घिरी आम आदमी सरकार भाजपा पर आक्रामक है। उसने आरोप लगाया है कि आप के विधायकों को खरीदने 5-5 करोड़ का ऑफर दिया गया था। इधर, बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पढ़िए ऐसी ही Top 10 stories 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली सरकार को गिराने की असफल कोशिश का आरोप लगाया है। नई शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घिरने के बाद आप लगातार भाजपा पर आक्रामक है।  इधर, बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। उधर,दंगाइयों के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नशे के कारोबारियों (Drug Mafia) के खिलाफ सख्त हो रहे हैं। यूपी सरकार अब ड्रग माफियाओं पर भी दंगाइयों जैसी कार्रवाई करेगी। यानी उनकी अवैध संपत्ति जब्त होंगी, पोस्टर लगेंगे और बुलडोजर चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध शराब और ड्रग्स के खिलाफ़ चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे बढ़ावा देने वाले सभी लोग देश के अपराधी हैं। इन्हें हर हाल में दंडित होना चाहिए। पढ़िए ऐसी ही अन्य Top 10 stories 

1. AAP ने कहा-ऑपरेशन लोटस फ्लॉप 
नई शराब नीति को लेकर विवादों में घिरी आम आदमी पार्टी(AAP) भाजपा के खिलाफ मुखर है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि AAP के विधायकों को भाजपा की तरफ से तोड़ने के लिए 5-5 करोड़ का ऑफर दिया गया था। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगातार दूसरी बार ऑपरेशन लोटस फेल किया गया है।

Latest Videos

2. बिलकिस बानो: सुप्रीम कोर्ट देखेगा मामला
गुजरात के 2002 गोधरा कांड के बाद हुए दंगों में गैंग रेप की शिकार बिलकिस बानो (Bilkis Bano) के 11 आरोपियों को समय से पहले जेल से रिहाई का मामला सुर्खियों में है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और अपर्णा भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट में गहा कि महिला के रेप और परिवार की हत्या जैसे जघन्य अपराध के दोषियों की सजा खत्म करना गलत है। CJI रमना ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे।

3. मुंबई के फाइव स्टार होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के पांच सितारा ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया कि होटल मालिक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पैसा नहीं देने पर होटल में 4 जगहों पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

4. जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए को लेकर चल रहे ऑपरेशन को एक और सफलता मिली है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

5. राजस्थान में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार को तकनीकी खराबी आने के बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। पुलिस ने बताया कि इसके चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। संगरिया थाने के थानाध्यक्ष हनुमनाराम विश्नोई ने कहा, 'यह भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर था जिसने मंगलवार सुबह खेत में आपात लैंडिंग की। 

6. दिल्ली: अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में 2 की मौत
पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार को हुई। मृतक और घायल जेजे कॉलोनी, बक्करवाला के निवासी थे। उन्हें अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंगल (60) और जोगिंदर (42) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहन लाल (62) का इलाज चल रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (आउटर) समीर शर्मा ने कहा कि सड़क के प्रवेश द्वार पर एक स्लैब पर हमलावरों में से एक का हेलमेट भी मिला है। सीसीटीवी फुटेज में 25 से 28 साल की उम्र के दो लोगों को बक्करवाला गांव से रात नौ बजकर पांच मिनट पर आते देखा गया और कुछ मिनटों के बाद उन्हें वापस भागते देखा गया।

7. तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार
इधर, तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को जनगांव जिले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बीजेपी नेता एनवी सुबास के अनुसार, बंदी संजय कुमार हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ जनगांव में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। टीएस पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। ये लोग सीएम केसीआर की बेटी कल्वकुंतला कविता के आवास पर कथित शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

8. 43 की उम्र में टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन
 बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। गोवा में हार्ट अटैक आने के बाद उनका निधन हुआ है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था। हालांकि वो चुनाव हार गईं थीं। वो बीजेपी की हरियाणा इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष भी थीं। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गईं थी।  

9.महाराष्ट्र में 5 डेवलपर्स के खिलाफ FIR
मुंबई पुलिस ने 5 डेवलपर्स के खिलाफ 'नो कंस्ट्रक्शन वर्क और साइलेंस जोन (रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) के सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज की है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधान परिषद को एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। इधर, शिवसेना के आदित्य ठाकरे सहित महा विकास अघाड़ी नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उन किसानों के लिए मुआवजे की मांग के लिए था, जिनकी फसल भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।

10. राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ COVID-19 के टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं। एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले BCCI ने पुष्टि की है। एक बार जब उनकी निगेटिव रिपोर्ट आए जाएगी, तो वह टीम में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें
पैगंबर पर विवादास्पद बयान, तेलंगाना में बवाल, भाजपा MLA टी राजा अरेस्ट, प्रदर्शनकारियों ने लगाए हिंसक नारे
रेवड़ी कल्चर पर SC ने कहा-मुफ्त उपहार एक महत्वपूर्ण मुद्दा, इस पर बहस की जरूरत है

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी