साल 1936 में स्थापित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क है। यह बंगाल बाघों की आबादी के लिए फेमस है।
210
काजीरंगा नैशनल पार्क (असम)
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट, काजीरंगा एक सींग वाले गैंडे की सबसे बड़ी आबादी के लिए फेमस है। यहां हाथियों और बाघों सहित कई अन्य जानवर देखने को मिलते हैं।
310
रणथंभौर नेशनल पार्क (राजस्थान)
अपने राजसी बाघों और ऐतिहासिक खंडहरों के लिए जाना जाने वाला, रणथंभौर इन बड़ी बिल्लियों के लिए फेमस जगह है।