20 अगस्त 2025-रात 10 बजे तक की 10 बड़ी खबरें: भारत ने बांग्लादेश को दिया जवाब, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर रिलीज

Published : Aug 20, 2025, 10:10 PM ISTUpdated : Aug 20, 2025, 10:16 PM IST

20 August 10 Big News: बांग्लादेश ने भारत पर प्रतिबंधित आवामी लीग का ऑफिस चलवाने का आरोप लगाया है। किंग खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन वाली वेबसीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर रिलीज किया गया। अलायंस एयर फ्लाइट की गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग।

PREV
110
1. प्रतिबंधित आवामी लीग का ऑफिस चल रहा भारत में? विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

भारत और बांग्लादेश के बीच नए राजनयिक विवाद की शुरुआत हो गई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आरोप लगाया है कि भारत की राजधानी नई दिल्ली और कोलकाता में बैन किए गए आवामी लीग के कथित ऑफिस चल रहे हैं। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इससे इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा है कि भारत की जमीन से कोई भी Anti-Bangladesh Activity नहीं हो रही।

210
2. किरेन रिजिजू और रवनीत बिट्टू पर महिला सांसदों से धक्कामुक्की का आरोप

संसद में टीएमसी (TMC) के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और रवनीत सिंह बिट्टू पर महिला सांसदों से धक्कामुक्की और मारपीट का आरोप लगाया है। टीएमसी सांसदों के इस आरोप के बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया। दो महिला सांसद शताब्दी रॉय और मिताली ने आरोप लगाया कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। यह सब विवाद तीन बड़े बिलों को लेकर हुए विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान हुआ है। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब हम नारे लगा रहे थे तो बिट्टू और रिजिजू आकर हमारी महिला सांसदों पर हमला करने लगे। उन्होंने धक्का दिया। बिट्टू एक मंत्री हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। वे महिलाओं पर हमला कर रहे हैं।

310
3. ऑलाइन गेमिंग विधेयक लोकसभा में पास, जानें क्या होगा फायदा?

संसद का मानसून सत्र खत्म होने को है। इससे पहले बुधवार को लोकसभा से ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 (Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025) पास हो गया। विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा किया, लेकिन सरकार बिल पास कराने में सफल रही। यह विधेयक ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने और रेगुलेट करने के लिए लाया गया है। इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। इससे ई-स्पोर्ट्स उद्योग खुश है, लेकिन अरबों डॉलर के रियल मनी गेमिंग बाजार में चिंता की लहर दौड़ गई है। नए बिल के कानून बनने के बाद ऑनलाइन जुआ बैन हो जाएगा। ऐसा करने और इसके लिए प्रचार करने वालों को जेल और जुर्माना की सजा मिलेगी।

410
4. भारत 5 साल में बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सिरमौर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले 5 साल में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर वन (World No.1) होगी। उन्होंने कहा कि इस समय भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 22 लाख करोड़ रुपये है जिसे तेजी से बढ़ाकर अमेरिका और चीन से भी आगे ले जाना है।

510
5. किंग खान के बेटे आर्यन के डायरेकशन वाली वेबसीरीज का टीचर रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर रिलीज किया था। वहीं अब इसका पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के पोस्टर मे बॉबी देओल के साथ-साथ राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे। इस पोस्ट को शेयर कर मेकर्स ने लिखा, 'पर्दा गिराने का इंतजार कर रहे हो? ये शो पर्दा फाड़ के आ रहा है, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' प्रीव्यू आज रिलीज होगा।' ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

610
6. लोकसभा में 3 विवादास्पद विधेयक पेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में तीन विवादास्पद विधेयकों को पेश किए जाने की निंदा की। इनमें गंभीर आरोपों में 30 दिन जेल में बिताने के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाने का प्रावधान है। राहुल गांधी ने कहा कि यह कदम देश को मध्ययुगीन काल में ले जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रस्तावित नए विधेयक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं। जब राजा अपनी मर्जी से किसी को भी हटा सकता था। निर्वाचित व्यक्ति क्या होता है, इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है। उसे आपका चेहरा पसंद नहीं आता इसलिए वह ईडी को केस दर्ज करने को कहता है और फिर एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा दिया जाता है।

710
7.अलायंस एयर के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर संचालित अलायंस एयर की उड़ान संख्या 9I756 में बुधवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को गुवाहाटी में उतारना पड़ा। अलायंस एयर ने बताया कि एहतियाती उपाय और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि अलायंस एयर सुरक्षा के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक उड़ान से पहले सभी विमानों की नियमित और कठोर रखरखाव जाँच की जाए। लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBIA) के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार दोपहर यहां कंप्लीट इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था और कहा कि हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

810
8.नीरज चोपड़ा ब्रुसेल्स डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे

ओलंपिक डॉट कॉम की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा भाला फेंक विश्व चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ब्रुसेल्स डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। यह प्रतियोगिता शुक्रवार को बेल्जियम में होगी। नीरज ने इस सीज़न में अपने पिछले दो डायमंड लीग मुकाबलों में 15 अंक हासिल कर 27-28 अगस्त को ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है इसलिए नीरज इस समय का उपयोग अपने विश्व खिताब की रक्षा के लिए खुद को तरोताजा करने के लिए कर सकते हैं। पुरुषों का भाला फेंक फाइनल, जो 2025 डायमंड लीग चैंपियन का फैसला करेगा, 28 अगस्त को होगा। नीरज 2022 डायमंड लीग चैंपियन और 2023 और 2024 में उपविजेता रहे हैं। उन्होंने ज्यूरिख में होने वाले फाइनल में अपनी भागीदारी की घोषणा अभी नहीं की है। ब्रुसेल्स प्रतियोगिता इस साल होने वाला चौथा और अंतिम डायमंड लीग इवेंट होगा जिसमें पुरुषों का भाला फेंक वर्ग भी शामिल होगा। नीरज ने इसे छोड़ने का फैसला किया है, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने इस महीने की शुरुआत में सिलेसिया डायमंड लीग से बाहर होने का फैसला किया था।

910
9. बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि 5' का सफलतापूर्वक परीक्षण

रक्षा मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि 5' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को मान्य कर दिया। यह सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया। इससे पहले 18 जुलाई को, रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (SRBM), पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। 16 जुलाई को, भारत ने भारतीय सेना के लिए आकाश हथियार प्रणाली के एडवांस संस्करण, आकाश प्राइम द्वारा लद्दाख में उच्च ऊंचाई पर दो हवाई उच्च गति वाले मानवरहित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

1010
10. खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर में

देश के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय एथलीट श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील में आयोजित होने वाले पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (KIWSF) में दांव पर लगे 24 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में 400 से अधिक एथलीट नौकायन, कैनोइंग और कयाकिंग की पदक स्पर्धाओं के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 पहली ओपन-एज श्रेणी चैंपियनशिप होगी जिसमें सभी 14 कयाकिंग और कैनोइंग इवेंट्स और 10 नौकायन इवेंट्स, ओलंपिक इवेंट्स हैं। युवा मामले और खेल मंत्रालय के अनुसार, वाटर गेम्स के आकर्षण को बढ़ाने के लिए, तीन प्रदर्शन इवेंट्स होंगी- वाटर स्कीइंग, शिखर बोट स्प्रिंग और ड्रैगन बोट रेस। KIWSF में 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। इनमें से, सभी की निगाहें उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और केरल के एथलीटों पर होंगी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Photos on

Recommended Stories