
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल में भारत यात्रा पर आ सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी मॉस्को में भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दी है। हालांकि, अभी पुतिन के भारत आने का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। रूस की ओर से आधिकारिक पुष्टि और कार्यक्रम आना अभी बाकी है।
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर हमला हुआ है। एक महीना में हुआ यह दूसरा हमला है। एक सामने आए वीडियो में कम से कम 25 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में कपिल शर्मा को धमकी देने जैसी बात भी कहते सुना जा सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग (EC) पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। हजारों पन्नों के वोटरलिस्ट सबूत के साथ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आयोग ने देश में लोकसभा चुनावों में धांधली करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की। मतदाता सूचियों में फर्जी लोगों के नाम जोड़े। उन्होंने कर्नाटक की मतदाता सूची दिखाकर अपनी बात की पुष्टि करने की कोशिश की। सिर्फ बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में ही 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से अधिक वोटों की चोरी हुई है। उधर, चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट की अटेस्टेड कॉपी के साथ राहुल गांधी से एफिडेविट साइन कर शिकायत करने को कहा है ताकि वह जांच कर सके।
तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और चर्चित अभिनेता-राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से पहली बार संसद सदस्य बनने के बाद औपचारिक मुलाकात की। कमल हासन ने तमिल जनता के हितों को लेकर कई अहम मुद्दों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। हासन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा की कालातीत विरासत को वैश्विक स्तर पर उजागर करने के प्रयासों को पूर्ण समर्थन दें।
देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 7 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव 9 सितंबर को होगा। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया था जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि अब देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।
बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने गुरुवार को लाठीचार्ज किया। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी, मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए निकले थे। पटना के डाकबंगला चौराहा की ओर से वह सीएम हाउस जा रहे थे। पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगाकर अभ्यर्थियों को रोक दिया। यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में काफी युवा घायल हुए हैं।
रजनीकांत की कुली मूवी में आमिर खान भी स्पेशल किरदर निभा रहे हैं। हाल ही में इसके म्यूजिक लॉन्च में सुपरस्टार ने बेहद स्टनिंग लुक में एंट्री की थी। इस फिल्म को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि आमिर खान का इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन में शेयर है लेकिन उनकी टीम ने दावे को खारिज कर दिया है। पीआर टीम ने कहा कि न तो आमिर खान और न ही उनकी टीम का कोई भी मेंबर कुली के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है। आमिर ने किसी भी कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर को कोई कॉल नहीं किया है।
पंजाब राज्य महिला आयोग ने गायक यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh ) और करण औजला ( Karan Aujla) को उनके गानों, "मिलियनेयर" और "एमएफ गभरू" ( Millionaire, MF Gabhru Songs ) में कथित तौर पर आपत्तिजनक लिरिक्स के इस्तेमाल के लिए तलब किया है। 7 अगस्त को जारी समन में आयोग ने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। दोनों सिंगर को 11 अगस्त को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है। महिला आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक पत्र भेजकर गायकों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें तथा अन्य लोगों को भविष्य में ऐसे बोल वाले गानों से बचने की सलाह दी है।
झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के रिक्त पदों पर चार सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने रिम्स में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और रिम्स निदेशक से कई सवालों के जवाब मांगे।
यूपी की योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उच्च शिक्षा में कई बड़े फैसले लेने के साथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दे दी गई है। यह योजना प्रदेश के मेधावी छात्रों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी। हर साल उत्तर प्रदेश के 5 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को यूके के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एक वर्ष की मास्टर डिग्री के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की असाधारण उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए प्रारंभ किया जा रहा है। यह छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश सरकार तथा यूनाइटेड किंगडम के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) के संयुक्त सहयोग से चलाई जाएगी।