Covid 19: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा रिकॉर्ड 53 करोड़ के पार, एक दिन में लगीं 63 लाख से अधिक वैक्सीन

भारत में कोविड वैक्सीनेशन (covid 19 vaccination) का आंकड़ा रिकॉर्ड 53 करोड़ को पार गया है। पिछले 24 घंटों में 63 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गईं।

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत ने वैक्सीनेशन को लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। भारत में कोविड वैक्सीनेशन (covid 19 vaccination) का आंकड़ा रिकॉर्ड 53 करोड़ को पार गया है। पिछले 24 घंटों में 63 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गईं। शनिवार सुबह 7 बजे तक 60,88,437 सत्रों के जरिये कुल मिलाकर 53,61,89,903 टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 63,80,937 टीके लगाए गए हैं।

राज्यों के पास अभी 2 करोड़ से अधिक डोज मौजूद
अभी तक राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से 55.73 करोड़ से अधिक (55,73,55,480) टीके उपलब्ध कराए गए हैं और 1,00,37,990 टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रगति में है। इनमें से अपव्यय सहित कुल 53,26,03,653 टीकों की (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) खपत हुई है। राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.85 करोड़ (2,85,43,781) से अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें उपलब्ध हैं।

Latest Videos

21 जून से शुरू हुआ था नया चरण
सभी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराने का नया चरण 21 जून, 2021 से आरंभ हुआ। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत में कोरोना की स्थिति
भारत की रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत हो गई है। महामारी के आरंभ होने से लेकर अब तक जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 3,13,38,088 व्यक्ति पहले ही कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं तथा 35,743 रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 38,667 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 48 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी के साथ, देश में पिछले 24 घंटों में 22,29,798 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर, भारत ने अबतक 49.17 करोड़ से अधिक (49,17,00,577) जांच की जा चुकी है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.05 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिविटी दर आज 1.73 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 19 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और अब लगातार 68 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
Vehicle Scraping Policy:यह कचरे से कंचन बनाने का अभियान- मोदी; फायदा-स्क्रैप करो, नई गाड़ी का रजि. फ्री
#Kinnaurlandslide: इतने गुस्से में क्यों हैं ये ऊंचे-ऊंचे पहाड़, इसके पीछे छुपी है एक बड़ी इंसानी 'पोल'
Fit India Freedom Run का शुभारंभ: टेंशन दूर भगाइए, आइए देश के साथ दौड़ लगाइए; ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी