
अमृतसर. पंजाब के तरनतारन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कीर्तन में पटाखों से भरी ट्राली में धमाका हो गया। अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार के मुताबिक, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 जख्मी हुए हैं। हालांकि, इससे पहले तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हादसे में 15 लोगों की जान गई है।
तरनतारन पाकिस्तान से सटा सीमांत जिला है। हालांकि, अभी धमाके की वजह का पता नहीं लग पाया है। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए।
एसएसपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बताए मौत के आंकड़े
अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, अचानक हुए विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 जख्मी हुए हैं। एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर वहां पर मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) के अनुसार थे।
'मरने वालों में सभी युवा'
तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया, नगर कीर्तन के दौरान ट्रोली में सवार युवा किसी विस्फोटक के साथ पटाखे चला रहे थे। तभी विस्फोटक में अपने आप धमाका हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रोली में सवार 18-19 साल के 14-15 लड़के मर गए। 3 जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.