पंजाब में ट्रॉली में रखे पटाखों में धमाका, 2 की मौत; SSP ने चश्मदीदों के हवाले से कहा, 15 ने जान गंवाई

पंजाब के तरनतारन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कीर्तन में पटाखों से भरी ट्राली में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। 

अमृतसर. पंजाब के तरनतारन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कीर्तन में पटाखों से भरी ट्राली में धमाका हो गया। अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार के मुताबिक, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 जख्मी हुए हैं। हालांकि, इससे पहले तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हादसे में 15 लोगों की जान गई है। 

तरनतारन पाकिस्तान से सटा सीमांत जिला है। हालांकि, अभी धमाके की वजह का पता नहीं लग पाया है। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। 

Latest Videos

एसएसपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बताए मौत के आंकड़े

अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, अचानक हुए विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 जख्मी हुए हैं। एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर वहां पर मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) के अनुसार थे। 

'मरने वालों में सभी युवा'
तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया, नगर कीर्तन के दौरान ट्रोली में सवार युवा किसी विस्फोटक के साथ पटाखे चला रहे थे। तभी विस्फोटक में अपने आप धमाका हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रोली में सवार 18-19 साल के 14-15 लड़के मर गए। 3 जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts