पंजाब में ट्रॉली में रखे पटाखों में धमाका, 2 की मौत; SSP ने चश्मदीदों के हवाले से कहा, 15 ने जान गंवाई

Published : Feb 08, 2020, 06:26 PM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 06:50 PM IST
पंजाब में ट्रॉली में रखे पटाखों में धमाका, 2 की मौत; SSP ने चश्मदीदों के हवाले से कहा, 15 ने जान गंवाई

सार

पंजाब के तरनतारन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कीर्तन में पटाखों से भरी ट्राली में धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। 

अमृतसर. पंजाब के तरनतारन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कीर्तन में पटाखों से भरी ट्राली में धमाका हो गया। अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार के मुताबिक, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 जख्मी हुए हैं। हालांकि, इससे पहले तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हादसे में 15 लोगों की जान गई है। 

तरनतारन पाकिस्तान से सटा सीमांत जिला है। हालांकि, अभी धमाके की वजह का पता नहीं लग पाया है। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए। 

एसएसपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बताए मौत के आंकड़े

अमृतसर आईजी बॉर्डर रेंज सरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा, अचानक हुए विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 जख्मी हुए हैं। एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर वहां पर मौजूद लोगों (प्रत्यक्षदर्शियों) के अनुसार थे। 

'मरने वालों में सभी युवा'
तरन-तारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया, नगर कीर्तन के दौरान ट्रोली में सवार युवा किसी विस्फोटक के साथ पटाखे चला रहे थे। तभी विस्फोटक में अपने आप धमाका हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रोली में सवार 18-19 साल के 14-15 लड़के मर गए। 3 जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। 

 

PREV

Recommended Stories

MGNREGA पर बवाल: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, बोलीं- किसी की जिद में कानून कमजोर किया जा रहा
West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?