
हैदराबाद। पिछले कई दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास। दरअसल, यहां तेज बारिश के चलते नदी अपने उफान पर थी, तभी एक शख्स उफनती नदी में बाइक लेकर उतर गया। बीच नदी में पहुंचते ही हालात ऐसे बने कि युवक की जान हलक में आ गई।
बीच पुल पर फंस गया युवक :
हैदराबाद के नजदीक एक शख्स बाइक पर हिमायत सागर सर्विस रोड के पुल को पार करना चाह रहा था। पुल पर पानी का बहाव काफी तेज था। लेकिन बावजूद इसके वो शख्स रुका नहीं और पुल के उस पार जाने लगा। इसी दौरान, बीच में पहुंचते ही तेज बहाव में वो बाइक समेत बहने लगा। हालांकि, पुल के किनारे लगी रेलिंग में उसकी बाइक फंस गई। वो काफी देर वहीं अटका रहा। इसके बाद किसी ने साइबराबाद पुलिस को सूचना दी। बाद में मौके पर आई पुलिस ने उस शख्स को किसी तरह बाहर निकाला।
पुलिस ने ऐसे बचाई जान :
साइबराबाद पुलिस ने इस युवक के रेक्स्यू का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक के साथ सड़क किनारे मौजूद रेलिंग के सहारे खुद को बहने से बचाने की कोशिश कर रहा है। तभी वहां पुलिस वाले टो वाहन के साथ पहुंचते हैं। इसमें लोहे की एक मोटी जंजीर लगी है। पुलिसवाले पहले उस उस युवक को लोहे की जंजीर के सहारे खींचते हैं। इसके बाद उस जंजीर को बाइक पर बांध दिया जाता है। बाद में बाइक का भी रेस्क्यू कर लिया जाता है।
गोदावरी की बाढ़ में बह गए 7 लोग :
बता दें कि आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में आई बाढ़ से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान के जोधपुर में पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गोवा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। केरल, कर्नाटक, दिल्ली और हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी देखें :
मनहूस मॉनसून: जब बादल फटने से देवभूमि में मची तबाही, रोंगटे खड़े कर देंगी केदारनाथ की ये 10 तस्वीरें
मनहूस मानसून : केदारनाथ में तबाही से पहले और बाद की 7 तस्वीरें, खौफनाक मंजर देख कांप उठेगा कलेजा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.