
अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly polls) के लिए वाममोर्चा ने सभी 60 सीटों के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया। वाममोर्चा 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वाममोर्चा के संयोजक नारायण कार ने यह जानकारी दी।
24 नए चेहरों को उतारेगा वाममोर्चा
चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मुकाबला करने के लिए वाममोर्चा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। वाममोर्चा के 47 सीटों में से CPI (M) (Communist Party of India (Marxist) 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अन्य वामपंथी पार्टियां सीपीआई, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी। वाममोर्चा ने चुनाव मैदान में 24 नए चेहरों को उतारने का फैसला किया है। दूसरी ओर कांग्रेस जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने वाली है।
तैयारियों की समीक्षा के लिए आए पर्यवेक्षक
23 जनवरी को चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षक अगरतला पहुंचे थे। इन विशेष पर्यवेक्षकों में रिटायर आईएएस अधिकारी योगेंद्र त्रिपाठी, आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी और रिटायर आईआरएस अधिकारी बी मुरली कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड: भारत में बने तोप से दी गई 21 तोपों की सलामी, दूर हुई गुलामी की एक और निशानी
16 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि 18 जनवरी को चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। तीनों राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव होना है। रिजल्ट 2 मार्च 2023 को आएगा। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक चरण में 16 फरवरी होगा। नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- महिलाओं की टुकड़ी से लेकर अग्निवीर तक, इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखीं ये बातें, पढ़ें 10 प्वाइंट्स
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.