
खुमुलवंग (त्रिपुरा)। प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा के नेतृत्व वाली पार्टी TIPRA मोथा (Tipraha Indigenous Progressive Regional Alliance) ने त्रिपुरा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। त्रिपुरा में विधानसभा के 60 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। TIPRA मोथा ने पहली लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
प्रत्याशी का नाम और विधानसभा सीट
प्रद्योत देब बर्मा ने कहा था नहीं करेंगे गठंबधन
पहले कहा जा रहा था कि TIPRA मोथा का गठंबधन सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ हो सकता है। 27 जनवरी को प्रद्योत देब बर्मा ने स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी का किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा था, "पिछले तीन दिनों में बहुत से लोगों ने अनुमान लगाया है कि हम गठबंधन बनाने वाले हैं। मैंने पहले भी कहा है और फिर से कह रहा हूं कि जब तक हमें भारत सरकार से लिखित में नहीं मिल जाता कि हमारी मांगें संवैधानिक रूप से पूरी की जाएंगी, मैं कोई गठबंधन नहीं करूंगा। 1977 के बाद 46 साल में हर क्षेत्रीय तिप्रसा राजनीतिक दल दिल्ली गया है और चुनाव से पहले समझौता करके लौटा है, लेकिन चुनाव के बाद तिप्रसा को कुछ नहीं मिलता है। मैंने यह पहले भी कहा है और इसे दोहरा रहा हूं। हम अपनी मांगों से समझौता नहीं करेंगे। हम दिल्ली गए थे, चर्चा की और हमने उन्हें सुना। अगर हम नहीं जाते, तो वे बताते कि निमंत्रण के बावजूद हम बैठक में नहीं गए।"
यह भी पढ़ें- Budget 2023: सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, वैसे ये एक परंपरा है, जानिए पूरी डिटेल्स
गौरतलब है कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच गठबंधन हुआ है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी को भी एक सहयोगी पार्टी की तलाश है। सीपीआई एम ने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार इस बार खुद को मैदान से दूर रखने वाले हैं। सीपीआई एम ने चुनाव में बड़ी संख्या में नए चेहरों को मौका दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि-PM मोदी किया tweet-उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि, जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.