त्रिपुरा में बीजेपी-सीपीएम में हिंसक झड़प, पूर्व मंत्री की कार आग के हवाले, सीपीएम की ऑफिसों में तोड़फोड़

हंगामे की शुरुआत गोमती जिले के उदयपुर शहर से हुई। सीपीआई (एम) यूथ विंग फेडरेशन ने रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ता के बीच तकरार हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 5:27 PM IST

गोमती। त्रिपुरा में राजनीतिक दलों के बीच दुश्मनी सड़कों पर आ चुकी है। बुधवार को बीजेपी और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह झड़प हुई। कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की भी सूचनाएं हैं। उपद्रवियों ने पूर्व मंत्री रतन भौमिक की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

इस तरह हुई हिंसा की शुरूआत

Latest Videos

हंगामे की शुरुआत गोमती जिले के उदयपुर शहर से हुई। सीपीआई (एम) यूथ विंग फेडरेशन ने रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ता के बीच तकरार हो गया। फिर अचानक यह तकरार मारपीट में बदल गया। पुलिस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप वहां मौजूद था। DYFI की रैली के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया। कुछ लोग घायल हो गए। 
इसके बाद अगरतला, बिशालगढ़ और कैथला में CPI(M)के कार्यालय को आग लगाया गया और तोड़फोड़ की गई। 

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

इस हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने बताया कि उदयपुर में काफी भीड़ जुट गई थी। इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। 

सीपीआई एम ने बीजेपी पर लगाया हमला और आगजनी का आरोप

सीपीआई (एम)के नेता बिजन धार ने कहा कि वह पार्टी कार्यालय को देखने आए थे। इस दौरान उनकी कार पर हमला हुआ और उसे आग के हवाले कर दिया गया।

मंत्री ने लगाया सीपीएम पर हिंसा का आरोप

कृषि मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय इस झड़प के बाद खुद घटना स्थल पर पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) की यूथ विंग ने बिना पूर्व अनुमति यहां रैली आयोजित की थी। जब पुलिस ने इस रैली को रोकने की कोशिश की तब उन्होंने हिंसा शुरू कर दी। 

सोमवार को सीएम को एक कार्यक्रम में विरोध करना पड़ा

मुख्यमंत्री मानिक सरकार को सोमवार को धानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान विऱोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सीपीआई (एम) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें:

आत्मनिर्भर IAF: 83 LCA Tejas सहित 350 विमान खरीदेगी भारतीय वायुसेना

किसानों के लिए मोदी कैबिनेट का फैसला: गेहूं, चना, मसूर और सरसों की MSP में बढ़ोतरी

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय कमेटी करेगी सलेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम