सार
रबी की फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी का निर्णय पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। नया एमएसपी रबी की फसलों के मार्केटिंग सीजन 2022-23 (RMS 2023) के लिए लागू होंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया गया है। गेहूं की एमएसपी में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि चने प्रति कुंतल 130 रुपये की वृद्धि का फैसला किया गया है। वहीं सरसों और मसूर में चार-चार सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
किस फसल पर कितना बढ़ाया एमएसपी
कैबिनेट ने रबी सीजन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं के एमएसपी में 40 रुपये प्रति कुंतल का इजाफा कर 2015 रुपये कर दिया है। जबकि चने की एमएसपी में 130 रुपये बढ़ाया गया है। अब चना की खरीद 5100 रुपये प्रति कुंतल पर किया जाएगा।
तिलहन की कीमतों पर भी सरकारी खरीद में बढ़ोत्तरी
सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया गया है। अब सरसों को 4250 रुपये की बजाय 4650 रुपये प्रति कुंतल की रेट पर खरीदा जा सकेगा। मसूर में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 5,100 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। जौं की एमएसपी 1600 रुपये से बढ़ाकर 1635 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।
सूरजमुखी की एमएसपी में 114 रुपये की बढ़ोत्तरी
केंद्रीय कैबिनेट ने सूरजमुखी के एमएसपी में 114 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी कर 5,327 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है।
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा लेटर, TMC द्वारा कांग्रेसियों का घर लूटने-तोड़फोड़ का आरोप
कश्मीरी पंडितों से फिर गुलजार होगी घाटी , पुनर्वास-समस्याओं के लिए पोर्टल लांच, मिलेगा त्वरित न्याय