देश के कई राज्यों में बारिश बनी आफत, महाराष्ट्र और गुजरात में हजारों घर डूबे, अब तक 19 की मौत

बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली समेत गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिति भयावह हो गई है। हजारों घर डूब गए हैं और महाराष्ट्र के विदर्भ में बाढ़ के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।   

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली समेत देश भर में बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि बारिश से सड़कें लबालब हैं औऱ नालों का पानी घरों में घुस आया है। दिल्ली में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया। यमुना का जलस्तर बढ़ने से भी दिक्कत हो रही है। वहीं महाराष्ट्र औऱ गुजरात में भी हजारों घर तबाह हो गए हैं।

महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो गए हैं। एक तरफ मुंबई की सड़कों पर हर तरफ पानी भरा हुआ है तो दूसरी और विदर्भ क्षेत्र की बात करें तो भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 10 दिनों में 19 लोगों की जान चली गई है। इलाके में बाढ़ औऱ बारिश के कारण 4000 घर ढह गए और 50 हजार हेक्टेअर से अधिक फसल भी तबाह हो गई।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Gujarat Rains: भारी बारिश से जूनागढ़ में बाढ़, छत पर खड़ी महिलाएं चीखती रहीं, सड़क पर कार के साथ बहा इंसान, देखें वीडियो

गुजरात का भी बुरा हाल
बारिश के कहर से गुजरात भी नहीं बच सका है। गुरजात में भी बाढ़ के कराण बेहाल है। जूनागढ़ में रविवार सुबह 241 मिलीमीटर हुई लगातार बारिश से हर तरफ सैलाब की स्थिति देखने को मिल रही है। प्रशासन की मदद से अब तक 3000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से ढूंढा जा रहा है। अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पर रनवे से लेकर पार्किंग तक हर तरफ पानी भरा है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में महाराष्ट्र के अकोला में 107.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश से विदर्भ का अमरावती डिवीजन ज्यादा प्रभावित है। अधिकारियों के मुताबिक 13 जुलाई के बाद से गढ़चिरौली और भंडारा जिलों में बारिश और बाढ़ से तीन-तीन मौतें हुई हैं, वर्धा और गोंदिया में दो-दो और चंद्रपुर में एक व्यक्ति की जान गई है।  

ये भी पढ़ें. बारिश से तबाही: देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में, पहाड़ों की स्थिति खराब, मौसम विभाग ने 24 घंटें में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, देखें लिस्ट

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भूस्खलन

रायगढ़ जिले के अदोशी गांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार रात भूस्खलन से मुंबई की ओर जाने वाला यातायात रुक गया। भूस्खलन रात करीब साढ़े दस बजे हुआ, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

पंजाब में घग्गर नदी का कहर, कई गांव डूबे, तटबंध टूटा

तेज बारिश से पंजाब की घग्गर और सतलुज नदी उफान पर है। घग्गर का पानी पटियाला के गांवों घुस गया जिससे फसल औऱ घरों को नुकसान पहुंचा। वहीं आनंदपुर साहिब के गांव हरीवाल में सतलुज पर बनाया गया धुस्सी बांध टूटने से खेतों में पानी भर गया है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बादल फटा, हिमाचल में भी आफत 
रामबन जिले में धर्मकुंड के हारूग इलाके में भू्स्खलन से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बादल फटने से जिरहामा, लोलाब, शतपोरा, बटपोरा, चलगुंड के घरों और दुकानों में पानी भरने से परेशानी हुई। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश औऱ भूस्खलन से अरकोट-हिमाचल रोड समेत दर्जनों सड़कें बाधित हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market