ट्रको पर कोरोना शायरीः हंसा कर गंभीर संदेश दे रही

Published : Jul 12, 2021, 10:56 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:05 AM IST
ट्रको पर कोरोना शायरीः हंसा कर गंभीर संदेश दे रही

सार

कोरोना को लेकर ट्रकों पर लिखी जा रही शायरियां लोगों को खूब भा रही है। इस अनूठी पहल की तारीफ भी हो रही है। यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं। इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं। 

नई दिल्ली। देश के अधिकांश भाग में अनलॉक हो चुका है। कोविड-19 से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ट्रक वाले भी अनूठे ढंग से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ट्रकों पर इन दिनों वैक्सीनेशन और कोरोना जागरूकता को लेकर लिखी जा रही है। 
दरअसल, हमारी-आपकी गाडि़यों के आगे चलने वाले ट्रकों पर लिखी शायरी सबको आकर्षित करती है। यह शायरी तमाम बार हमारे जेहन में बने रहते हैं। ऐसे में कोविड-19 को लेकर जागरूकता वाली शायरियां भी अपना छाप छोड़ रही हैं। 

ट्रकों ने बनाया जागरूकता के लिए शायरी को हथियार

कोरोना को लेकर ट्रकों पर लिखी जा रही शायरियां लोगों को खूब भा रही है। इस अनूठी पहल की तारीफ भी हो रही है। यह कोरोना शायरी भी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं। इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश हैं। 

#‘देखो मगर प्यार से

कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से‘

#‘मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना‘

#‘हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा

टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा‘

#‘टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे

लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे‘

#‘यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज

तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज‘

#‘टीका नहीं लगवाने से

यमराज बहुत खुश होता है।‘

#‘चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल

वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल‘

#‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला‘

#‘कोरोना से सावधानी हटी,

तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी‘

#‘मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है

कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।’

पिछले 24 घंटों में यह है कोरोना की स्थिति

कोरोना की रिकवरी तीन करोड़ से अधिक हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में 37645 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि 720 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

यह भी पढ़े: 

'ग्रेवयार्ड ऑफ एम्पायर' बन चुके अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक न करना 'महाशक्ति' की विफलता

लोकसभा मानसून सत्रः 19 दिनों तक चलेगा सदन, 18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग

नेपाल में केपी शर्मा ओली को सुप्रीम झटका, दो दिनों में शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश

पूर्वाेत्तर में बढ़ रहा कोविड-19 कर रहा चिंतित, पीएम मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट