राहुल गांधी ने Twitter CEO को लिखा लेटर-कम किए मेरे फॉलोअर्स, तो कंपनी ने दिया यह जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने  ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार  के दबाव में आकर उनके फॉलोवर्स की संख्या को कम कर रहा है।  इसके लिए राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र  भी लिखा।  कांग्रेस नेता आरोप पर ट्विटर ने जवाब  दिया है।  

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने  ट्विटर (Twitter) पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार  के दबाव में आकर उनके फॉलोवर्स की संख्या को कम कर रहा है।  इसके लिए राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र भी लिखा। कांग्रेस नेता के आरोपों पर ट्विटर ने जवाब दिया है। ट्विटर का कहना है कि हम चाहते हैं कि सभी विश्वास रखें कि फॉलोअर्स की संख्या सार्थक और सटीक है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम के प्रति जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाता है। 

ट्विटर ने दिया ये जवाब
ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि हम बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण स्वचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अच्छी सेवा उपलब्ध कराने और विश्वसनीय खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।  

Latest Videos

राहुल ने क्या कहा था
राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को  27 दिसंबर में लिखा था. राहुल ने कहा था कि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई छिड़ी हुई है। जिसके चलते ट्विटर जैसे कई सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है, लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि ट्विटर ने मेरे फॉलोअर्स की वृद्धि को रोक दिया है। राहुल ने कहा था कि इस समय मेरे ट्विटर पर 2 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। जुलाई 2021 प्रतिदिन मेरे आठ से दस हजार फॉलोअर्स बढ़ते थे, लेकिन अगस्त महीने में फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट आई. राहुल ने कहा था कि यह महज संयोग नहीं  है, बल्कि यह वही समय चल रहा था, जब मैंने दिल्ली में रेप पीड़िता के मुद्दे समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. 

केवल मेरा अकांउट बैन हुआ
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने किसानों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मैंने कहा था कि कृषि कानून रद्द होने चाहिए, .यह वीडियो ट्विटर पर खूब देखा गया, जिसके बाद मेरे ट्विटर अकांउट को बैन कर दिया गया, लेकिन इस वीडियो को कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया था, लेकिन उनके खिलाफ ट्विटर ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 pic.twitter.com/xhbT1UWxXh

यह भी पढ़ें
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
coronavirus: संक्रमण में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2.85 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16%
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो एक संदेश है, विज्ञापन नहीं, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi