जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैम्प के पास 2 लोगों को गोली मारी, आर्मी ने इसके पीछे आतंकियों का हाथ बताया

 जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार सुबह कथित तौर पर गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों के रूप में काम कर रहे थे। इस मामले को लेकर दो तरह के बयान सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोग इसे सेना की गोलीबारी बता रहे हैं, जबकि सेना ने आतंकी हमला कहा है।

राजौरी/जम्मू(Rajouri/Jammu). जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कथित तौर पर गोलीबारी में दो लोगों की मौत का मामला गर्माया हुआ है। इसे लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना के एक संतरी(Army sentry) ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर गोलीबारी कर दी। इसमें  दो नागरिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित जो कथित तौर पर सेना के साथ कुलियों के रूप में काम कर रहे थे, सुबह करीब 6.15 बजे जिले में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट के पास आ रहे थे, जब उन पर गोलीबारी की गई। पढ़िए पूरी डिटेल्स..


भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर के व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि सैन्य अस्पताल के पास राजौरी में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा सुबह-सुबह की शूटिंग की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। सेना ने शुक्रवार को कहा कि पुंछ-राजौरी राजमार्ग के पास राजौरी में एक सैन्य शिविर के अल्फा गेट पर अज्ञात आतंकवादियों ने दो स्थानीय निवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Latest Videos


पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजौरी के रहने वाले शलिंदर कुमार और कमल किशोर की गोलीबारी में मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और कुछ आक्रोशित लोगों ने शिविर पर पथराव  किया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू हाईवे ब्लॉक किया। फिलहाल स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है। राजौरी जम्मू संभाग का जिला है। शुरुआत पड़ताल में सामने आया है कि सेना के शिविर के पास संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सैनिक ने गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग मारे गए। लोगों ने सेना के विरोध में प्रदर्शन किया।

10-10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग
प्रदर्शनकारी ने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख का मुआवजा, संगे-संबंधियों के लिए नौकरी, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा के साथ ही मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और सुरक्षाबलों ने आक्रोशित लोगों को समझाया।

दूसरा तर्क यह है- दरअसल, आतंकवादी गतिविधियों के चलते सेना हाईअलर्ट पर रहती है। बुधवार को भी इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। राजोरी के मुरादपुर में सेना और पुलिस की तरफ से संदिग्ध दिखे जाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। सुबह करीब 5 बजे कंधे पर बैग लटकाए दो संदिग्ध लोग स्थानीय लोगों के परिसर में घुसने की कोशिश की रहे थे। वे दरवाजा खोलने के लिए दबाव डाल रहे थे। डरकर लोगों ने पड़ोसियों को फोन लगा दिए। शोर भी किया। इसके बाद दोनों संदिग्ध वहां से भाग निकले। जानकारी मिलने के तुरंत बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि दोनों का पता नहीं चल पाया था। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग भी इसी संदिग्ध मामले के चलते सेना की कार्रवाई का शिकार बने।

यह भी पढ़ें
सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो
इंदिरा गांधी के हत्यारे 'सतवंत-केहर' का गुणगान करते हुए खालिस्तानियों ने आस्ट्रेलिया में निकाली रैली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी