मणिपुर में कुकी उग्रवादियों का हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, देर रात कैंप पर की गोलीबारी

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में दो सीआरपीएफ के जवानों की जान चली गई है। उग्रवादियों ने देर रात कैंप गोलीबारी कर हमला बोल दिया।

Yatish Srivastava | Published : Apr 27, 2024 5:21 AM IST / Updated: Apr 27 2024, 11:24 AM IST

इंफाल (मणिपुर)। मणिपुर में सीआरपीएफ कैंप पर देर रात कुकी आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। घटना में दो सीआरपीएफ के जवान मारे गए। हमला देर रात 2 बजे के आसपास हुआ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन कुकी उग्रवादियों ने ये वारदात की है। उग्रवादियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। सरकार मणिपुर में हिंसा समाप्त करने को लेकर प्रयास में जुटी है। हमले में जवान गंवाने वाले जान बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे। 

पहाड़ियों पर से बरसाईं गोलियां और बम
मणिपुर पुलिस ने बताया कि नारानसेना में इंडियन रिजर्व बटालियन को कुकी उग्रवादियों ने पहाड़ियों की ऊपर से ही टारगेट किया था। उग्रवादियों ने रात करीब 12.30 बजे से 2.15 बजे तक जवानों के कैंप पर जमकर गोलीबारी की। इस दौरान कैंप पर बम के गोले गिराए गए जिसमें दो जवानों की जान चली गई। हमले में दो अन्य जवान घायल भी हो गए हैं। 

Latest Videos

शहीद जवानों ने एक सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर और दूसरा कॉन्सटेबल
हमले में मारे गए जवानों में एक सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर एन. सरकार और दूसरे कॉन्स्टेबल अरूप सैनी हैं। इसके अलावा घायलों में इंस्पेक्टर जादव दास और कांस्टेबल अफताब दास शामिल हैं। उन्हें गोलियों के छर्रे लगे हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुकी उग्रवादियों के हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

पिछले साल मई में कुकी उग्रवादियों के हमले में 200 से अधिक लोगों जान गंवानी पड़ी थी जबकि कई कई गृहस्थी बर्बाद हो गई है। उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था। मणिपुर के कांगन पोकपी में जातीय हिंसा भड़कने पिछले हफ्ते कांगोपोकपी में भी कुकी उग्रवादियों ने नेशनल हाईवे 2 पर बम से ब्रिज उड़ा दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump