शादी में अड़चन दूर करने तांत्रिक बोला, किसी बच्ची के प्राइवेट पार्ट के ब्लड से भींगा कपड़ा लाओ, सबठीक होगा

Published : Nov 01, 2022, 07:11 AM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 07:13 AM IST
शादी में अड़चन दूर करने तांत्रिक बोला, किसी बच्ची के प्राइवेट पार्ट के ब्लड से भींगा कपड़ा लाओ, सबठीक होगा

सार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और  पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रेप के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में पड़ोसी ने 6 साल की बच्ची से डिजिटल रेप किया। वहीं, बांकुरा में आरोपी जादू-टोने के लिए प्राइवेट पार्ट से खून चाहता था। आरोपी अपनी शादी न होने से परेशान था। 

गाजियाबाद/बांकुरा. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रेप के दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में पड़ोसी ने 6 साल की बच्ची से डिजिटल रेप किया। वहीं, बांकुरा में आरोपी जादू-टोने के लिए प्राइवेट पार्ट से खून चाहता था। आरोपी अपनी शादी न होने से परेशान था। एक तांत्रिक ने उसे सलाह दी थी कि अगर वो प्राइवेट पार्ट से निकले खून से लथपथ कपड़ा ला देगा, तो समस्या का समाधान हो जाएगा। पढ़िए चौंकाने वाले रेप कांड


यहां कनवानी इलाके में पड़ोस में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची से डिजिटल रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, लड़की की मां ने शनिवार रात अपनी बेटी के साथ डिजिटल रेप (पीड़िता के किसी भी बॉडी पार्ट्स से अश्लील हरकत, रेप जैसा प्रयास) का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी अजय उर्फ ​​राम नरेश के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

मां घर लौटी, तब बेटी ने बताई पीड़ा: अजय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376AB (12 वर्ष से कम उम्र की लड़की पर यौन हमला) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की अपनी बड़ी बहन और भाई के साथ घर में थी, जबकि उसकी मां काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थी। अजय उसका पड़ोसी है। वह मौका देखकर रात में पीड़िता के घर आया और उसने वारदात को अंजाम दिया।रविवार सुबह महिला जब घर आई, तो बच्ची उसे गले से लगा कर रोने लगे। पूछने पर पीड़िता की बड़ी बेटी ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि अजय को 30 और 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया गया था, जब वह कन्नौज जिले में अपने पैतृक गांव भागने की कोशिश कर रहा था।


यह मामला पश्चिम बंगाल के बांकुरा का है। पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने 8 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया, ताकि उसे उसके प्राइवेट पार्ट से निकला खून वो जादू-टोने में इस्तेमाल कर सके। आरोपी की शादी में दिक्कतें आ रही हैं। किसी तांत्रिक ने ऐसा करने को कहा था। आरोपी एक निजी ट्यूटर है। पुलिस ने उसे और ऐसी सलाह देने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह है पूरा मामला: घटना बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने बताया कि युवक शादी को लेकर चिंतित था, क्योंकि वह बूढ़ा हो रहा था। जब उसे तांत्रिक ने सलाह दी कि अगर वह नाबालिग लड़की के गुप्तांग से खून से लथपथ कपड़ा ला सकता है, तो उसकी समस्याओं का समाधान हो सकता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सेकंड क्लास में पढ़ने वाली अपनी ही स्टूडेंट के साथ बलात्कार किया। लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे अस्पताल ले जाया गया और ट्यूटर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। शिक्षक को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था जबकि तांत्रिक को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि बच्चा अब स्थिर है।

यह भी पढ़ें
Shocking Accident: प्ले में भगत सिंह का रोल निभाने के लिए रिहर्सल कर रहा छात्र गलती से फांसी पर लटका
Girlfriend ऐसा भी षड्यंत्र रचेगी, प्रेमी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, केरल की चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला