ऑपरेशन क्लीन: कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सहित 2 आतंकवादी ढेर, सालभर में 80 आतंकियों का सफाया

Published : Jul 19, 2021, 10:24 AM ISTUpdated : Jul 19, 2021, 10:25 AM IST
ऑपरेशन क्लीन:  कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सहित 2 आतंकवादी ढेर,  सालभर में 80 आतंकियों का सफाया

सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन क्लीन के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शोपियां में रविवार को लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अबू अकरम मारा गया।  

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन को एक और सफलता हाथ लगी है। रविवार को शोपियां जिले में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर अशफाक डार उर्फ अबू अकरम मारा गया। इसके अलावा एक अन्य आतंकवादी भी ढेर हुआ।

2017 से घाटी में सक्रिय था अबू
कश्मीर पुलिस प्रमुख(IGP) विजय कुमार ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकवादी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी हमले में दोनों आतंकवादी मारे गए। IGP के अनुसार, अबू 2017 से घाटी में सक्रिय था।

एक साल में 80 आतंकी मारे गए
घाटी में चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत 1 जनवरी से अब तक 80 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें 41 आतंकवादी लश्कर के थे।

यह भी पढ़ें
ऑपरेशन क्लीन: सौरा इलाके में 2 आतंकी ढेर, 2 हफ्ते में 8 एनकाउंटर में मारे गए 22 आतंकवादी; सालभर में 78

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते