उदयपुर बर्बर मर्डर केसः राहुल गांधी ने कहा- स्तब्ध हूं, प्रियंका गांधी बोलीं- ऐसे लोग देश के लिए घातक

Published : Jun 28, 2022, 10:03 PM IST
उदयपुर बर्बर मर्डर केसः राहुल गांधी ने कहा- स्तब्ध हूं, प्रियंका गांधी बोलीं- ऐसे लोग देश के लिए घातक

सार

राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की मंगलवार को दिनदहाड़े गला काटकर हत्या के बाद पूरे जिले में तनाव बढ़ गया है। जिले के सात थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तनाव भरे माहौल में शांति के लिए विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रण में रखने की अपील की है।

Udaipur Brutal murder राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर की निर्मम हत्या की हर कोई निंदा कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर दु:ख प्रकट किया है। उदयपुर में हुई बर्बरता पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। 

क्या कहा राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है। मेरी सभी से अपील है कि शांति और भाईचारा बनाए रखें। 

प्रियंका ने कहा-दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं। हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा।

उदयपुर में इस घटना से बिगड़ा माहौल

उदयपुर में मंगलवार को टेलर का काम करने वाले युवक कन्हैयालाल गोर्वधन की हत्या कर दी गई। दो लोग टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और तलवार से उस पर वार कर हत्या कर दी। युवक ने कुछ दिनों पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिलती जा रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस पर आरोप है कि उसने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस घटना के बाद पूरे उदयपुर में तनाव है। बाजारें बंद कर दी गई। काफी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। उपद्रव या हिंसा न फैले इसलिए एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सात थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने बताया है कि पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया गया है। दोनों हत्यारों को राजसमंद में अरेस्ट कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े:

उदयपुर मर्डर के बाद अशोक गहलोत का सवाल- देश की जनता को संबोधित क्यों नहीं कर रहे पीएम मोदी और अमित शाह?

उदयपुर में युवक की हत्या करने वाले दोनों गिरफ्तार, गहलोत ने ट्वीट कर बताया, इंटरनेट बंद, 7 जगह कर्फ्यू

उदयपुर में तनावः नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट डालने वाले का काटा सिर, अशोक गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!