शिवसेना का राग CM: उद्धव ठाकरे बोले- एक दिन कोई शिवसैनिक बनेगा राज्य का मुख्यमंत्री

हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि,शिवसेना ने 2014 के विधानसभा चुनावों में ‘मोदी लहर’ पर लगाम लगाई थी।साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस बहस में जाने का कोई फायदा नहीं है कि वह भाजपा से क्यों अलग हुए थे। ठाकरे ने कहा की वह शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाएंगे और अपने पिता से किया वादा पूरा करेंगे।

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनके बेटे को राजनीति में उतारने का यह आशय नहीं है कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं । साथ ही उन्होंने विश्वास भी जताया कि कोई शिवसैनिक एक दिन राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि, उनकी पार्टी ने 2014 के विधानसभा चुनावों में ‘मोदी लहर’ पर लगाम लगाई थी।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब इस बहस में जाने का कोई मतलब नहीं है कि वह उस समय भाजपा से क्यों अलग हुए थे।

एक दिन शिव सैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा- उद्धव ठाकरे

Latest Videos

इस बार शिवसेना राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 124 पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी भाजपा ने 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बाकी सीटें भाजपा के हिस्से से छोटे दलों के लिए छोड़ी गई हैं। उद्धव ठाकरे ने साक्षात्कार में कहा, “एक दिन कोई शिवसैनिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा, यह एक वादा है जो मैंने अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब से किया था।" साक्षात्कार का एक हिस्सा सोमवार को जारी किया गया।

विधानसभा चुनावों में शिवसेना की होगी परीक्षा

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने वरली विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है। यह पहला मौका है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव में उतरा है। यह पार्टी के लिए भी इस बात की परीक्षा होगी कि वह जनता का मन जीतने के लिए युवा नेतृत्व की लोकप्रियता पर भरोसा कर सकती है या नहीं।

अजित पवार पर कसा व्यंग

उद्धव ठाकरे ने कहा, “आदित्य के विधानसभा चुनाव लड़ने का यह मतलब नहीं है कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहा हूं। मैं यहीं हूं।” उद्धव ठाकरे ने राकांपा नेता अजित पवार के संदर्भ में व्यंग्यात्मक रूप से कहा, “मैं खेती करने नहीं जा रहा।” गौरतलब है कि, पवार ने हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा दिया था और साथ ही अपने बेटे को सलाह दी थी कि वह राजनीति की जगह खेती करें या कोई कारोबार कर ले।

उद्धव का दावा- 2104 में हमने लगाई थी ‘मोदी लहर’पर लगाम 

उद्धव ने यह भी दावा किया कि 2014 में जब विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना ने भाजपा से साथ तोड़ा था, तब उनकी पार्टी ‘मोदी लहर’ पर लगाम लगाने में कामयाब रही थी, जबकि पूरे देश में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, “अब भाजपा और शिवसेना के (2014 चुनाव) अलग-अलग लड़ने के पीछे के कारणों पर चर्चा का कोई मतलब नहीं है। यह एक जंग थी। राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘लहर’ थी लेकिन महाराष्ट्र में हमने उस पर लगाम लगाई।”

उद्धव ने कहा, “सत्ता में रहने के बावजूद, हमने हमेशा आम आदमी के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता