सबके काम की News: UIDAI ने देशभर में 55 नए Aadhaar सेंटर और खोले, देखें पूरी लिस्ट

सबके पास आधार हो और उसमें बिना किसी परेशानी के नामांकन और अपडेशन(Enrolment and Update) कराया जा सके; इसी सुविधा को आगे बढ़ाते हुए देशभर के 55 शहरों में नए आधार सेंटर खोले गए हैं।
 

नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने देश के 55 शहरों में नए आधार सेवा केंद्र(Aadhaaar Seva Kendras-ASK) ओपन किए हैं। ताकि लोग बिना किसी परेशानी के  नामांकन और अपडेशन(Enrolment and Update) करा सकें। बता देंकि UIDAI ने देशभर के 122 शहरों में 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र( stand-alone Aadhaar Enrolment & Update Centres) खोलने की योजना बनाई है। ये 55 आधार सेवा केंद्र इसी योजना का हिस्सा हैं। ये बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लगभग 52,000 आधार नामांकन केंद्रों के अतिरिक्त हैं।

सातों दिन करेंगे काम
ये ASK हफ्ते के सभी दिनों में खुले रहेंगे। बता दें कि UIDAI अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा दे चुका है। Model-A ASK के जरिये रोज 1,000 नामांकन और अपडेशन कराया जा सकता है। वहीं Model B ASK के पास रोज 500 नामांकन और अपडेशन अनुरोध, जबकि Model B ASK के पास रोज 250 नामांकन और अपडेशन अनुरोध संभालने की क्षमता है। ये ASK सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चालू रहते हैं। वे केवल सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहते हैं। यहां आधार नामांकन मुफ्त है, जबकि जनसांख्यिकीय अपडेट(Demographic Updates) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100/- रुपये शुल्क लगता है।

Latest Videos

यह हैं नए 55 आधार सेंटर

  1. आगरा- दूसरी मंजिल, कॉर्पोरेट पार्क, ब्लॉक नंबर 109, संजय प्लेस, आगरा।

  2. अहमदाबाद-201&202, शैल कॉम्प्लेक्स, ऑफ. सी-जी. सड़क, विपक्ष। मधुसूदन हाउस, नवरंगपुरा टेलीफोन एक्सचेंज नहीं, बी/एच गिरीश कोल्ड ड्रिंक, अहमदाबाद-380009

  3. इलाहाबाद-निचला भूतल, विनायक त्रिवेणी टॉवर, सिविल लाइन, इलाहाबाद, यूपी 211001

  4. अमृतसर-विजय नगर, बटाला रोड, अमृतसर, पंजाब 143001

  5. बेंगलुरु-ग्रैंड मैजेस्टिक मॉल, #32, दूसरा क्रॉस, 6वां मुख्य गांधी नगर, मैजेस्टिक सेंट्रल बुस्टैंड के पास, बैंगलोर 560009

  6. बेंगलुरु-एच.सं. 36, पातालम्मा मंदिर स्ट्रीट, पाई विस्टा कन्वेंशन सेंटर के बगल में, न्यू साउथ एंड सर्कल, बैंगलोर।

  7. भागलपुर-तीसरी मंजिल, पीआर टॉवर, सहाय रोड, गुमटी नंबर 3, भीखनपुर, भागलपुर (बिहार) - 812001

  8. भोपाल-पहली मंजिल, आशिमा मॉल, दानिश नगर, बावड़िया कलां होशिंगाबाद रोड, भोपाल 462026

  9. भोपाल-प्लॉट नंबर 224, स्मृति टॉवर, जोन -1, महाराणा प्रताप नगर, भोपाल, एमपी

  10. चंडीगढ़-भूतल, एससीओ 57-58-59, सेक्टर 17 ए, चंडीगढ़

  11. चेन्नई-1.टेन स्क्वायर मॉल जवाहर लाल नेहरू रोड, कोयम्बेडु सिटी चेन्नई

  12. दमन-भूतल, नवाकर सर्वे नं. 502/1, दमन

  13. देहरादून-ग्राउंड फ्लोर, एडी टॉवर, खजरा नंबर 261, मौजा निरंजनपुर, परगना पछवा दून, देहरादून, उत्तराखंड, 248001

  14. देहरादून-कैलाश टावर, प्रथम तल, नगर निगम नं. 22, अमृत कौर रोड, देहरादून 248001 उत्तराखंड

  15. दिल्ली-केंद्र 1. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन दिल्ली

  16. दिल्ली- इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन, इंद्रलोक, नई दिल्ली 110 OO9

  17. दिल्ली-1. बी1, जी2, मोहन कॉरपोरेट इंडस्ट्रियल एस्टेट, मोहन एस्टेट नई दिल्ली

  18. दावणगेरे-विशाल आर्केड, अपर ग्राउंड फ्लोर, 828/1,2,2ए, 2सी, 2डी, बैंक ऑफ बड़ौदा बिल्डिंग, अरुणा थिएटर के सामने, पीबी रोड, दावणगरे, कर्नाटक 577002

  19. धनबाद-ग्राउंड फ्लोर, शिवम इंफ्रा एंड हाउसिंग, एसएलएनटी कॉलेज के पीछे, एलसी रोड, हीरापुर, धनबाद 826001

  20. धनबाद-पहली मंजिल यूनिविस्टा टॉवर, कोला कुसमा रोड, बिग बाजार के पास (ओजोन गेलेरिया मॉल), सरायढेला, धनबाद, झारखंड

  21. गाज़ियाबाद-ग्राउंड फ्लोर, थापर प्लाजा, एनएच91, पंचवटी कॉलोनी, सेक्टर5, दौलतपुरा, गाजियाबाद, यूपी-201009

  22. गुवाहाटी-तीसरी मंजिल, सुरेखा स्क्वायर, लचित नगर, उलुबारी, गुवाहाटी, असम

  23. हिसार-पहली मंजिल, मेट्रोपोलिस मॉल, विद्युत सदन के सामने, दिल्ली रोड, हिसार, हरियाणा 125005

  24. हुबली-जेटीके अरिहंत एप्लायंसेज प्रा। लिमिटेड 124/1बी क्लासिक एन्क्लेव, चितगुप्पी प्राक, क्लब रोड, हुबली-580029 कर्नाटक

  25. हैदराबाद-प्लॉट नंबर 17 से 24/डी नंबर 1-908/आरसी/जी-1 से 403, इमेज हॉस्पिटल के पास, विट्टल राव नगर, माधापुर

  26. इंदौर-अभय प्रशाल / खेल प्रशाल, रेस कोर्स रोड, आईडीए बिल्डिंग के सामने, इंदौर 452001

  27. जयपुर-पहली मंजिल, ऑर्बिट मॉल, अजमेर रोड, सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन, जयपुर, राजस्थान

  28. जम्मू- भूतल, चंद्रबाघा नगर पालिका सामुदायिक केंद्र, जनजातीय तिलो क्षेत्र, जम्मू 180016

  29. जोधपुर-शॉप नंबर एसएफ-15 से 18, दूसरी मंजिल, रॉयल अंसल प्लाजा, कोर्ट रोड, जोधपुर- 342001

  30. कोच्चि-ग्राउंड फ्लोर, चाकोस चैंबर्स पाइपलाइन जंक्शन, एनएच बाईपास सिविल लाइन रोड, पलारीवट्टम, कोच्चि, केरल

  31. कोलकाता-दूसरी मंजिल, वेबेल आईटी पार्क, अंकुरहाटी, पीओ: मकरदाह, हावड़ा- 711409, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

  32. कोलकाता-एसवाईएसटी पार्क, 37/1, जीएन ब्लॉक, सेक्टर-V, बिधाननगर, कोलकाता, डब्ल्यूबी-91

  33. कोटा-दूसरी मंजिल, आकाश मॉल, कोटा एयरपोर्ट एरिया, गुमानपुरा, कोटा राजस्थान

  34. कृष्णा नगर (नादिया)-ग्राउंड फ्लोर, वेबेल आईटी पार्क, जहांगीरपुर मौजा/ दियापारा ग्राम पंचायत के तहत गांव, कृष्णानगर - I उपखंड, नादिया -741101, पश्चिम बंगाल

  35. लखनऊ-रतन स्क्वायर, विधानसभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ, यूपी

  36. मालदा-भूतल, डीआरडीसी भवन,मालदा - 732101

  37. मेरठ-ग्राउंड फ्लोर, 313, दिल्ली रोड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास, मेरठ सिटी, यूपी

  38. मुंबई-ग्राउंड फ्लोर, जी-06, एनआईबीआर कॉरपोरेट पार्क, 1 एरोसिटी, सफेदपुल, साकीनाका, मुंबई

  39. मैसूर-नंबर 25, फर्स्ट फ्लोर, कामाक्षी हॉस्पिटल रोड, कुवेम्पुनगर नॉर्थ, सरस्वतीपुरम, मैसूर 09

  40. मैसूर-हाउस नंबर 532, विजयनगर प्रथम चरण, न्यू कालिदास रोड, मैसूर, कर्नाटक

  41. नागपुर-ग्राउंड फ्लोर, बिलक्विस प्लाजा, पासपोर्ट ऑफिस बिल्डिंग, सादिकाबाद, मनकापुर, नागपुर

  42. पटना-पहली मंजिल, साई टॉवर, न्यू डाक बंगलो रोड, होटल उत्सव के पास

  43. रायपुर-टी-9/10, श्याम प्लाजा, पंडरी बस स्टैंड, मेन रोड, पंडरी, रायपुर, छत्तीसगढ़

  44. रांची-दूसरी मंजिल, राइट विंग, मंगल टॉवर, कांटाटोली चौक के पास, कोकर रोड, रांची

  45. रांची-चौथी मंजिल, गैलेक्सी मॉल, पिस्का उत्तर के पास, रातू रोड, रांची, झारखंड

  46. शिलांग-फर्स्ट फ्लोर, हाउस नंबर 24, रिंजाह पोहकसे, रिंजाह मार्केट, रिनजाह डिस्पेंसरी के सामने, शिलांग 793006

  47. शिमला-सी.के. मॉल, आईएसबीटी तूतीकंडी, तूतीकंडी, शिमला, हिमाचल प्रदेश 171OO4

  48. सिलचर-भूतल, बीरेंद्र भवन, विवेकानंद रोड, सिलचर (असम)

  49. सिलीगुड़ी-राजामी बागान (उत्तर), हिल कार्ट रोड के बगल में, एचसी रोड सिलिगुड़ी 734001

  50. सिल्वासा-ग्राउंड फ्लोर, श्रद्धा कॉम्प्लेक्स, एचडीएफसी बैंक सिलवासा के पास

  51. सूरत-दुकान संख्या जी 7 और 8, भूतल, गैलेक्सी एन्क्लेव, गैलेक्सी सर्कल के पास, पाल, अदजान, सूरत

  52. वाराणसी-दूसरी मंजिल, नीलांबर, डी-63/7, सी4, महमूरगंज, वाराणसी - 221010

  53. विजयवाड़ा-39-10-7, म्यूनिसिपल वाटर टैंक के सामने, लब्बीपेट, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

  54. वैज़ाग-तीसरी मंजिल, ग्रैंड पैलेस, लेन 1, द्वारका नगर, विशाखापत्तनम

  55. वारंगल-कंदकटला गेटवे, केयू क्रॉस रोड, नईमनगर, वारंगल

यह भी पढ़ें
तकनीक हर दिन नए नायकों का निर्माण कर रही, चाहे टेकस्पेस में यूनिकॉर्न हों या कंटेंट क्रिएटर्स: राजीव चंद्रशेखर
इंजीनियरिंग व पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स में बेहतर प्रदर्शन से एक्सपोर्ट 33.44 अरब डॉलर पर, GST कलेक्शन भी बढ़ा
7-11 साल के बच्चों के लिए पुणे में Covovax का ट्रायल शुरू, दिल्ली में वॉलिंटियर्स की भर्तियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस