सबके काम की News: UIDAI ने देशभर में 55 नए Aadhaar सेंटर और खोले, देखें पूरी लिस्ट
सबके पास आधार हो और उसमें बिना किसी परेशानी के नामांकन और अपडेशन(Enrolment and Update) कराया जा सके; इसी सुविधा को आगे बढ़ाते हुए देशभर के 55 शहरों में नए आधार सेंटर खोले गए हैं।
Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 4:55 AM IST / Updated: Oct 03 2021, 08:29 AM IST
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने देश के 55 शहरों में नए आधार सेवा केंद्र(Aadhaaar Seva Kendras-ASK) ओपन किए हैं। ताकि लोग बिना किसी परेशानी के नामांकन और अपडेशन(Enrolment and Update) करा सकें। बता देंकि UIDAI ने देशभर के 122 शहरों में 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र( stand-alone Aadhaar Enrolment & Update Centres) खोलने की योजना बनाई है। ये 55 आधार सेवा केंद्र इसी योजना का हिस्सा हैं। ये बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लगभग 52,000 आधार नामांकन केंद्रों के अतिरिक्त हैं।
सातों दिन करेंगे काम ये ASK हफ्ते के सभी दिनों में खुले रहेंगे। बता दें कि UIDAI अब तक दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख से अधिक निवासियों को सेवा दे चुका है। Model-A ASK के जरिये रोज 1,000 नामांकन और अपडेशन कराया जा सकता है। वहीं Model B ASK के पास रोज 500 नामांकन और अपडेशन अनुरोध, जबकि Model B ASK के पास रोज 250 नामांकन और अपडेशन अनुरोध संभालने की क्षमता है। ये ASK सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चालू रहते हैं। वे केवल सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहते हैं। यहां आधार नामांकन मुफ्त है, जबकि जनसांख्यिकीय अपडेट(Demographic Updates) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100/- रुपये शुल्क लगता है।
कोटा-दूसरी मंजिल, आकाश मॉल, कोटा एयरपोर्ट एरिया, गुमानपुरा, कोटा राजस्थान
कृष्णा नगर (नादिया)-ग्राउंड फ्लोर, वेबेल आईटी पार्क, जहांगीरपुर मौजा/ दियापारा ग्राम पंचायत के तहत गांव, कृष्णानगर - I उपखंड, नादिया -741101, पश्चिम बंगाल
लखनऊ-रतन स्क्वायर, विधानसभा मार्ग, लालबाग, लखनऊ, यूपी
मालदा-भूतल, डीआरडीसी भवन,मालदा - 732101
मेरठ-ग्राउंड फ्लोर, 313, दिल्ली रोड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास, मेरठ सिटी, यूपी