एयर इंडिया की फ्लाइट में घूमते मिले काक्रोच, यूएन डिप्लोमेट ने जमकर लगाई क्लास, एयरलाइन ने दिया यह जवाब?

Published : Mar 21, 2023, 02:09 PM IST
Air India Biggest Deal

सार

एयर इंडिया (Air India) पर भले ही टाटा का स्वामित्व हो गया है लेकिन फ्लाइट की हालत खराब ही है। एक यूएन डिप्लोमेट (UN Diplamat) ने एयर इंडिया से ट्रैवल किया और इस दौरान खराब अनुभवों को शेयर किया। 

Air India Flight. यूनाइटेड नेशंस के एक डिप्लोमेट ने न्यूयार्क-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट से ट्रैवल किया और इस दौरान उन्होंने खराब अनुभव शेयर किए। डिप्लोमेट ने फ्लाइट की फटी सीटों और काक्रोच मिलने की भी शिकायत की है। डिप्लोमेट ने कहा मैं दुनियाभर में ट्रैवल करता हूं लेकिन न्यूयार्क-दिल्ली की एयर इंडिया 102 जेएफके फ्लाइट में सबसे खराब अनुभव हुआ। फ्लाइट की सीटें फटी मिलीं, कोई इंटरटेनमेंट की व्यवस्था नहीं, कोई कॉल बटन नहीं और रीडिंग लाइट्स का भी अता-पता नहीं था। डिप्लोमेट ने इन अनुभवों को ट्वीट किया है।

फ्लाइट में मिले काक्रोच

डिप्लोमेट ने फ्लाइट में मिले काक्रोचों का भी जिक्र किया और लिखा कि फ्लाइट में कोई भी सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं था। गुरप्रीत सिंह नामक डिप्लोमेट ने कहा कि फ्लाइट पूरी तरह से नॉन-ऑपरेशनल है और काक्रोच भी घूमते मिले। एयर इंडिया ने भी इस ट्वीट पर रिस्पांस दिया है कहा कि इस तरह की असुविधा के लिए उन्हें खेद है। एयर इंडिया ने कहा कि आपको जिस तरह से अनुभव हुआ, उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं। यह सुनने में अच्छा नहीं लग रहा है। आप अपनी बुकिंग डिटेल्स शेयर करें तो हमारी टीम इसे रिव्यू कर सके और आवश्यक सुधार किया जा सके।

 

 

एयर इंडिया में आएंगे नए विमान

एयर इंडिया की फ्लाइट्स में इस तरह की शिकायतें पहले भी मिली हैं। यही वजह है कि एयरलाइन ने पिछले महीने ही एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर देने का ऐलान किया था। इसमें 70 बड़े आकार के विमान शामिल हैं। जबकि 250 एयरबस और 220 बोइंग विमान होंगे। दोनों विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है। इसके अलावा एयर एशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की भी कोशिशें की जा रही हैं। यह भी खबर है कि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें

भारत से अचानक यूक्रेन के लिए रवाना हुए जापानी पीएम, यूक्रेनी प्रेसीडेंट जलेंस्की से करेंगे मुलाकात

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत