देश में 85 जिलों में 14 दिन से कोरोना का एक भी केस नहीं, पॉजिटिव मामलों की संख्या 27892

Published : Apr 27, 2020, 04:15 PM ISTUpdated : Apr 27, 2020, 04:55 PM IST
देश में 85 जिलों में 14 दिन से कोरोना का एक भी केस नहीं, पॉजिटिव मामलों की संख्या 27892

सार

अब देश में कुल 85 ऐसे जिले हो गए हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। कल से भारत 1396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27892 हो गई है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया है। अब देश में कुल 85 ऐसे जिले हो गए हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। कल से भारत 1396 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27892 हो गई है।

कोरोना से रिकवरी रेट 22.17%

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए केस सामने आए हैं। 20,835 लोग ऐसे हैं जो अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में 381 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 6184 लोग ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 22.17% है।

हमारे पास पर्याप्त मात्रा में किट हैं

लव अग्रवाल ने कहा, आईसीएमआर के स्तर पर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में किट हैं। इसलिए परेशान होने की बात नहीं है। 

इन 3 जिलों में 28 दिन से नहीं आया नया केस

लव अग्रवाल के मुताबिक, देश के तीन जिलों महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में दावणगेरे और बिहार में लखीसराय में पिछले 28 दिनों से कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है। रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की खरीद पर लव अग्रवाल ने कहा, आईसीएमआर ने इन आपूर्ति के संबंध में कोई भुगतान नहीं किया है। क्योंकि नियत प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया। 

रेड जोन और ऑरेंज जोन में सख्ती की जरूरत

लव अग्रवाल ने कहा, आज प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से सजग और सचेत रहने की जरूरत है। रेड जोन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले सभी जिलों में सख्ती रखते हुए चैन ऑफ ट्रांसमिशन को तोड़ा जाए। लव अग्रवाल ने कहा, हमें समझना होगा कि कोरोना से जो लोग ठीक हो चुके हैं उनसे ट्रांसमिशन का खतरा नहीं है। बल्कि उनका उपयोग प्लाज्मा थेरेपी में एक संभावित स्रोत के रूप में कर सकते हैं। 

कोरोना के लिए किसी समुदाय को लेबल न करें

हमें गलत सूचना और दहशत फैलाने से बचना चाहिए। कोरोना के फैलने के लिए किसी समुदाय या क्षेत्र को लेबल नहीं किया जाना चाहिए। विशेष रूप से हेल्थ वर्कर्स और पुलिस पर हमला नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह लोग आपकी मदद करने के लिए हैं। 

कोरोना के खिलाफ रेलवे ने किया बढ़िया काम
इम्पॉवर्ड ग्रुप 5 के संयोजक परमेश्वरन अय्यर ने कहा, रेलवे ने भी बढ़िया काम किया है। यदि आप रेक की गति को देखते हैं तो पाएंगे कि यह 30 मार्च को 67% से बढ़कर 25 अप्रैल तक 76% हो गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट