संसद में बोले अमित शाह- नेहरू के ब्लंडर से बना POK, कांग्रेस के वॉकआउट यह कहकर ली चुटकी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू के ब्लंडर के चलते POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) बना। विपक्षी सांसदों ने इसपर शोर मचाया और वॉकआउट कर दिया।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर लाए गए दो बिल पर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया और कहा कि उनके ब्लंडर के चलते जम्मू-कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। इसपर विपक्षी सांसदों ने जमकर शोर मचाया। कई कांग्रेस सांसदों ने संसद से वॉकआउट कर दिया।

अमित शाह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के मुद्दे के लिए पंडित नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "पंडित नेहरू के चलते पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा पैदा है। अन्यथा, वह हिस्सा कश्मीर का होता। नेहरू जी POK के लिए जिम्मेदार हैं।"

Latest Videos

 

 

नेहरू की गलती के चलते देश को खोनी पड़ी जमीन

गृह मंत्री ने कहा, "नेहरू जी ने कहा था कि यह उनकी गलती थी। यह सिर्फ एक गलती नहीं थी। यह ब्लंडर था। इसके चलते देश को इतनी अधिक जमीन खोनी पड़ी।" विपक्षी दलों के सांसदों के संसद से बाहर जाने पर उन्होंने कहा, "वे ब्लंडर शब्द पर अधिक बहुत परेशान हैं। अगर मैं कहता 'हिमालयन', वे इस्तीफा देकर बाहर जाते।"

तीन दिन बाद संघर्ष विराम होता पीओके भारत का हिस्सा होता

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को नेहरू की दो बड़ी गलतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा। पहला है युद्धविराम की घोषणा करना और दूसरा है कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाना। उन्होंने कहा, "अगर तीन दिन बाद संघर्ष विराम होता तो पीओके आज भारत का हिस्सा होता।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए जम्मू-कश्मीर पर दो बिल, बोले-इंग्लैंड में छुट्टी मनाकर नहीं जान सकते कश्मीरियों का दर्द

PoK हमारा है, वहां की 24 सीटें आरक्षित हैं

अमित शाह ने कहा, "पहले जम्मू में 37 सीटें थीं, अब 43 हैं। पहले कश्मीर में 46 थीं, अब 47 हैं। पीओके में 24 सीटें आरक्षित हैं, क्योंकि पीओके हमारा है।" गृह मंत्री ने ये बातें जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान कहीं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले अमित शाह- 'पीएम मोदी ने एक झंडा, एक संविधान का संकल्प लिया है'

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi