सोनिया गांधी के बगल में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्यों है ये सबसे जबरदस्त तस्वीर

संसद भवन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बगल में बैठे नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

नई दिल्ली। संसद में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बगल में बैठे नजर आए। दोनों को साथ बैठे देख लोग अचरज में पड़ गए। तीन साल पहले कांग्रेस से बगावत कर सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और भाजपा सत्ता में आ गई थी।

वक्त के साथ लगता है कि सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की तल्खी कम हुई है। मंगलवार को इसका असर दिखा। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में सिंधिया सोनिया गांधी के बगल में जाकर बैठे इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

Latest Videos

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अगली पंक्ति में बैठी थीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ सोनिया गांधी अगली पंक्ति में बैठी थीं। इसी दौरान सिंधिया उनके पास गए उन्होंने सोनिया गांधी से बात की। इसके बाद वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के बगल में बैठ गए।

सोनिया गांधी के बगल की सीट खाली हुई तो आ गए सिंधिया

खड़गे व चौधरी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मंच साझा करने चले गए। इससे सोनिया गांधी के बगल वाली सीट खाली हो गई। सिंधिया अपनी सीट से उठे और सोनिया गांधी के बगल में खाली हुई सीट पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें- संसद का पुराना भवन अब हुआ संविधान सदन: लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

सिंधिया के चलते गिर गई थी कमलनाथ सरकार

बता दें कि 2020 में सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों को साथ लेकर कांग्रेस से निकल गए थे। इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। संसद की समृद्ध विरासत की याद में संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया थाथ इसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान को राजीव चंद्रशेखर ने कहा-महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?