सोनिया गांधी के बगल में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्यों है ये सबसे जबरदस्त तस्वीर

संसद भवन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बगल में बैठे नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

नई दिल्ली। संसद में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बगल में बैठे नजर आए। दोनों को साथ बैठे देख लोग अचरज में पड़ गए। तीन साल पहले कांग्रेस से बगावत कर सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और भाजपा सत्ता में आ गई थी।

वक्त के साथ लगता है कि सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की तल्खी कम हुई है। मंगलवार को इसका असर दिखा। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में सिंधिया सोनिया गांधी के बगल में जाकर बैठे इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

Latest Videos

मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अगली पंक्ति में बैठी थीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ सोनिया गांधी अगली पंक्ति में बैठी थीं। इसी दौरान सिंधिया उनके पास गए उन्होंने सोनिया गांधी से बात की। इसके बाद वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के बगल में बैठ गए।

सोनिया गांधी के बगल की सीट खाली हुई तो आ गए सिंधिया

खड़गे व चौधरी उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मंच साझा करने चले गए। इससे सोनिया गांधी के बगल वाली सीट खाली हो गई। सिंधिया अपनी सीट से उठे और सोनिया गांधी के बगल में खाली हुई सीट पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें- संसद का पुराना भवन अब हुआ संविधान सदन: लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

सिंधिया के चलते गिर गई थी कमलनाथ सरकार

बता दें कि 2020 में सिंधिया अपने समर्थक 22 विधायकों को साथ लेकर कांग्रेस से निकल गए थे। इससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी। संसद की समृद्ध विरासत की याद में संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया थाथ इसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान को राजीव चंद्रशेखर ने कहा-महिलाओं के प्रति विकृत सोच का सूचक

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde